×

गांगुली की दो भूमिकाओं से कोई परेशानी नहीं: केकेआर सीईओ मैसूर

हितों के टकराव का सामना कर रहे कैब प्रमुख शुक्रवार को यहां होने वाले आईपीएल मुकाबले में ‘मेहमान’ के रूप में बैठेंगे और उन्हें केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे हुए देखा जा सकता है।

Roshni Khan
Published on: 11 April 2019 4:50 PM IST
गांगुली की दो भूमिकाओं से कोई परेशानी नहीं: केकेआर सीईओ मैसूर
X

कोलकाता: सौरव गांगुली की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के रूप में दो भूमिकायें निभाने के लिए भले ही आलोचना हो रही हो लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि टीम को इससे कोई परेशानी नहीं है।

ये भी देखें:टर्न लेती गेंदें रसेल की कमजोरी : कुलदीप यादव

हितों के टकराव का सामना कर रहे कैब प्रमुख शुक्रवार को यहां होने वाले आईपीएल मुकाबले में ‘मेहमान’ के रूप में बैठेंगे और उन्हें केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे हुए देखा जा सकता है।

ये भी देखें:अमिताभ बच्चन, इमरान हाशमी ‘‘मिस्ट्री थ्रिलर’’ फिल्म में साथ करेंगे काम

मैसूर ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह पूरी तरह से पेशेवर हैं। वह जानते हैं कि अपने कर्तव्यों को कैसे निभाया जाये। हम जो कुछ कर रहे हैं, वह उसका पूरा समर्थन करते हैं। हमें इससे जरा भी परेशानी नहीं है। ’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story