×

KKR vs SRH: राहुल और मार्कराम की आंधी में उड़ी कोलकाता, हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया

KKR vs SRH Highlights: एसआरएच की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला सही साबित हुआ, और SRH की की टीम ने KKR की टीम को 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।

Prashant Dixit
Published on: 16 April 2022 1:15 AM IST
KKR vs SRH Highlights
X

KKR vs SRH Highlights (image-social media)

KKR vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 25वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला गया। SRH की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला सही साबित हुआ, और SRH की की टीम ने KKR की टीम को मैच में 7 विकेट से हराकर मैच जीत लिया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी KKR की टीम ने 20 ओवर में अपने 8 विकेट खोकर 175 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा नीतीश राणा ने 36 गेंद में 54 रन बनाएं। जबकि SRH के टी नजराजन ने पारी के 3 विकट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की टीम ने 17.5 ओवर में 176 रन पर 3 विकट खोकर मैच को जीत लिया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंद खेलकर 71 रन बनाए। KKR के आंद्रे रसेल ने पारी का 2 विकेट लिए।

कोलकाता

नाइटराइडर्स

पहली पारी

175 रन

8 विकेट

20 ओवर

नाम

विकेट

रन

गेंद

चौका

छक्का

वेंकटेश अय्यर

टी नटराजन

61310

आरोन फिंच

मार्को जेनसेन

7501

श्रेयस अय्यर

उमरान मलिक

282530

सुनील नरेन

टी नटराजन

6201

नितीश राणा

टी नटराजन

543662

शेल्डन जैक्सन

उमरान मलिक

7701

आंद्रे रसेल

नाबाद

492544

पैट कमिंस

भुवनेश्वर कुमार

3300

अमन हकीम खान

जगदीशन सुचिता

5310

उमेश यादव

नाबाद

1100

सनराइजर्स

हैदराबाद

दूसरी पारी

176 रन

3 विकेट

20 ओवर

नाम

विकेट

रन

गेंद

चौका

छक्का

अभिषेक शर्मा

पैट कमिंस

31000

केन विलियमसन

आंद्रे रसेल

171630

राहुल त्रिपाठी

आंद्रे रसेल

713746

एडेन मार्कराम

नाबाद

683664

निकोलस पूरन

नाबाद

5800


Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story