TRENDING TAGS :
KL Rahul vice-captain: टीम इंडिया बड़ा एलान, केएल राहुल को नई जिम्मेदारी, रोहित शर्मा बने नए कप्तान
KL Rahul vice-captain: आईपीएल और टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 फॉर्मेट में भारत का उपकप्तान बनाया है।
KL Rahul vice-captain: अगले हफ्ते से न्यूज़ीलैंड के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई और चीफ सेलेक्टर्स ने भारतीय टीम की घोषणा (indian team squad for new zealand t20 series) कर दी है। टीम इंडिया के एलान के साथ टी20 फॉर्मेट में टीम के कप्तान और उपकप्तान का चयन भी सेलेक्टर्स ने किया। सेलेक्टर्स ने टी20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma Team India Captain) को टीम इंडिया का नियमित कप्तान बनाया गया है। वहीं केएल राहुल को टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में उपकप्तान (KL Rahul Team India Vice Captain) बनाया गया है।
आईपीएल और टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल को भारतीय सेलेक्टर्स ने टी20 फॉर्मेट में भारत का उपकप्तान बनाया है। केएल राहुल आईपीएल मे पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हैं। क्रिकेट के जानकारों का मानना है कि आईपीएल में कप्तानी के अनुभव को देखते हुए केएल राहुल को भारतीय टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
मोहम्मद सिराज (Mohammad Sira) ने टी20 क्रिकेट में वापसी की
न्यूज़ीलैंड टी20 सीरीज में मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने वापसी की है। मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अभी तक सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए हैं।
इन खिलाड़ियों मे टीम में मिली जगह
भारतीय सेलेक्टर्स ने न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) को टीम में शामिल किया गया है। इसके हाथ ही आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) और आवेश खान (Avesh Khan) को टीम में जगह दी गई है। केकेआर के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को भारतीय सेलेक्टर्स ने टीम में शामिल है।
केएल राहुल ने भारत के लिए अबतक 54 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इन 54 मैचों में केएल राहुल ने 40.7 की औसत से 1751 रन बनाए हैं। केएल राहुल ने टी20 इंटरनेशनल में दो शतक और 15 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। केएल राहुल ने आईपीएल और विश्व कप के मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी।
न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम
न्यूज़ीलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्कॉर्ड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज