×

कुंबले के इंजीनियर फैन का 'विराट' गुस्सा, कोच के लिए कर डाला अप्लाई

Rishi
Published on: 28 Jun 2017 11:28 AM GMT
कुंबले के इंजीनियर फैन का विराट गुस्सा, कोच के लिए कर डाला अप्लाई
X

बर्दवान: भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान विराट कोहली के साथ विवाद के चलते मुख्य कोच अनिल कुंबले के इस्तीफा देने के बाद कई लोग दिग्गज लेग स्पिनर कुंबले के समर्थन में आ गए हैं। कुंबले के ऐसी ही एक प्रशंसक को उनका कोच पद से जाना रास नहीं आया और उसने भारतीय टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया।

क्रिकेट से दूर रहने वाले इस शख्स का कहना है कि कोच पद के लिए उनका आवेदन कुंबले के साथ हुए तथाकथित दुव्यर्वहार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन है।

पेशे से इंजीनियर उपेंद्र नाथ ब्रह्मचारी ने भारतीय टीम के मुख्च कोच पद के लिए आवेदन किया है। भारत की स्वर्णिम क्रिकेट पीढ़ी के प्रशंसक उपेंद्र पश्चिम बंगाल के बर्दवान के रहने वाले हैं और महाराष्ट्र के नासिक में काम करते हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट के माध्यम से आवेदन किया है। दरअसल उपेंद्र कुंबले के प्रति विराट के रवैये से नाराज हैं।

उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मेरा आवेदन कुंबले के साथ जो हुआ उसके प्रति मेरा विरोध है। आप दिग्गजों के साथ इस तरह का व्यवहार नहीं कर सकते। मैं हमेशा से क्रांतिकारी रहा हूं।"

कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा देने के बाद अपने पत्र में विराट से मनमुटाव की बात को कबूल किया था और कहा था कि विराट के साथ उनकी साझेदारी अस्थिर थी।

उपेंद्र ने कहा, "मैंने अपने पत्र में लिखा है, चूंकि मैं क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानता और न ही मैंने कभी क्रिकेट खेला है, लेकिन मैं विराट कोहली के घमंड को ठीक कर सकता हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं भारतीय क्रिकेट की स्वर्णिम पीढ़ी, जिसमें सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और अनिल कुंबले थे, उसका बड़ा प्रशंसक रहा हूं। यह सभी मेरे बचपन के हीरो हैं। एक शख्स जिसने सिर्फ पांच साल क्रिकेट खेला हो, वो कैसे मेरे हीरो की बेइज्जती कर सकता है।"

उन्होंने कहा, "मैंने वही किया जो मुझे करना चाहिए था। मैं उस तवज्जो को नहीं चाहता था जो मुझे मिल रही है।"

उपेंद्र ने बीसीसीआई को दिए अपने आवेदन में लिखा है कि उनका क्रिकेट से दूर रहना कोहली को ठीक करने में काम आएगा।

उन्होंने कहा, "मुझे क्यों मुख्य कोच बनना चाहिए? क्योंकि मैं कप्तान के घमंडी रवैये को ठीक कर सकता हूं। कोई दिग्गज ऐसा नहीं कर सकता। धीरे-धीरे मैं उन्हें सही रास्ते पर ले आऊंगा और बीसीसीआई किसी दिग्गज को मुख्य कोच बना सकती है।"

भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए वीरेंद्र सहवाग, डोडा गणेश, रिचर्ड पायबस, लालचंद राजपूत, टॉम मूडी ने अब तक आवेदन किए हैं। भारतीय टीम पूर्व निदेशक रवि शास्त्री ने भी कोच पद के लिए आवेदन करने की बात कही है

-आईएएनएस

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story