×

27 फरवरी को मोनाको में होगा लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह का आयोजन

Newstrack
Published on: 19 Jan 2018 5:36 PM IST
27 फरवरी को मोनाको में होगा लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह का आयोजन
X

लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड समारोह का आयोजन 27 फरवरी को मोनाको में होगा। कई नामचीन खिलाडियों को लॉरियस स्पोर्ट्स अवार्ड -2018 के लिए नामांकित किया गया है। स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर, स्पेन के फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड से खेलने वाले पुर्तगाली स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और ब्रिटेन के ओलम्पिक स्वर्ण विजेता धावक मोहम्मद फराह सहित कई खिलाड़ी नामांकित हैं। फेडरर को पहला नामांकन लॉरियस वल्र्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द इयर वर्ग में मिला है। उन्होंने चार बार इस पुरस्कार को जीता है। इसके अलावा, फ्रेंच डेविस कप टीम, एनबीए चैम्पियंस गोल्डन स्टेट वॉरियर्स, एफ-1 टीम मर्सिडीज एएमजी पेट्रोनास, सुपर बॉउल चैम्पियन न्यू इंग्लैंड पेट्रियोट्स भी शामिल हैं।

नवंबर, 2016 में विमान दुर्घटना का शिकार हुई फुटबॉल क्लब कापेकोइंस को ‘लॉरियस वल्र्ड कमबैक ऑफ द इयर’ के वर्ग में नामांकित किया गया है। इसमें स्पेनिश फुटबॉल क्लब एफसी बार्सिलोना का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, 800 मीटर वर्ल्ड चैम्पियन कास्टर सेमेन्या, ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स 16 बार वल्र्ड एथलेटिक्स चैम्पियन एलेसन फेलिक्स और 19 वर्षीया तैराक केटी लेडेकी के साथ वल्र्ड कप चैम्पियन स्कीइयर मिकेला शिफ्रिन भी नामांकित हैं।



Newstrack

Newstrack

Next Story