×

रियो ओलंपिकः दिखी अरेंजमेंट की कमी, लिएंडर पेस को करना पड़ा रूम शेयर

By
Published on: 5 Aug 2016 3:57 PM IST
रियो ओलंपिकः दिखी अरेंजमेंट की कमी, लिएंडर पेस को करना पड़ा रूम शेयर
X

रियो डि जेनेरियोः रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने भारतीय टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस गुरुवार को खेलगांव पहुंचे। वहां उन्हें रूम नहीं मिला जिससे पेस को दूसरे खिलाड़ी के साथ रूम शेयर करना पड़ा। आयोजकों की बेइंतजामी की वजह से पेस काफी निराश हैं।

आस्ट्रेलियाई दल और डेनमार्क दल के प्रमुख मोर्टिन रोडविट ने गुरुवार को फोन, कपड़े, आई पैड और चादरें चोरी होने की शिकायत आयोजकों से की है। इसके लिए आयोजकों ने सावर्जनिक रूप से उनसे माफी मांगी है।

रिकॉर्ड 206 देशों के 11,000 से अधिक प्लेयर्स कर रहे हैं पार्टिसिपेट

-इस साल रियो ओलंपिक्स में प्लेयर्स 28 खेलों की कुल 300 स्पर्धाओं में भाग लेंगे।

-रियो ओलंपिक्स-2016 में इस बार सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 206 देश पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

-रियो ओलंपिक्स में 11,000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

ये भी पढ़ें...रियो के रंग में रंगा भारत, स्‍कूली छात्रों में दिखा ओलंपिक का उत्‍साह

-रियो ओलंपिक्स के मुकाबले 33 आयोजन स्थलों पर होंगे।

-21 देशों ने ने 100 से अधिक खिलाडियों का दल रियो ओलंपिक में भेजा है।

-इसमें अमेरिका के सबसे ज्यादा 550, मेजबान ब्राजील के 465, जर्मनी के 420, ऑस्ट्रेलिया के 419 और चीन के 401 खिलाड़ी शामिल हैं।

भारत की निगाहें अपने 118 एथलीट्स पर

-इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने 118 खिलाड़ियों को भेजकर एक अलग इतिहास रचा है।

-गौरतलब है कि लंदन ओलंपिक 2012 में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने 83 एथलीटों का दल भेजा था।

-इस बार 118 एथलीटों पर भारत के 121 करोड़ लोगों की निगाहें होंगी।

ये भी पढ़ें...सानिया पहुंचीं रियो, कहा- उत्साह देता है ओलंपिक में हिस्सा लेना

-भारतीय प्लेयर्स 15 खेलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे।

-बता दें कि, भारत ने 88 साल में सिर्फ 26 पदक जीते हैं।

-रियो ओलंपिक में भारत के सर्वाधिक 20 प्लेयर्स हरियाणा राज्य से हैं।

-रियो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल में 05 ओलंपिक पदक विजेता हैं।



Next Story