×

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन हुए 49 साल के, उनके नाम दर्ज हैं विश्व क्रिकेट में ये अनोखे रिकार्ड

Sachin Tendulkar Birthday: विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज 49 साल के हो गए है। उन्होंने दो दशक से ज्यादा क्रिकेट की दुनिया पर राज किया और ऐसे रिकॉर्ड बनाए है, जिनको तोड़ना असंभव सा है।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 24 April 2022 11:40 AM IST
Sachin Tendulkar Birthday
X

Sachin Tendulkar Birthday (image-social media)

Sachin Tendulkar Birthday: विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज 49 साल के हो गए है। यह वह खिलाड़ी है, जिसके बिना क्रिकेट की बात अधूरी है, अगर आप क्रिकेट पर चर्चा करते है, और सचिन का नाम न आएं ऐसा असंभव है। सचिन को भारतीय क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। भगवान कहना सही भी हैं, क्योंकि उन्होंने दो दशक से ज्यादा क्रिकेट की दुनिया पर राज किया है। उन्होंने ऐसे रिकॉर्ड बनाए है, जिनको तोड़ना असंभव सा है। आज उनको उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरी दुनिया के दिग्गज शुभकामनाए दे रहे है। सचिन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को दुनिया कई नाम से प्यार से पुकारती है। सचिन ने अपनी पहचान बनाने के लिए पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाज़ी का लोहा मनवाया है। तब जाकर ये नाम बना पाया है। सचिन ने मात्र 16 साल की उम्र में 1989 में भारत की तरफ़ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था, उसके बाद करीब 24 साल तक क्रिकेट खेला था, 2012 में वनडे क्रिकेट से और 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। सचिन ने अपनी इस दौरान बल्लेबाजी से विश्व क्रिकेट में पहचान बनाई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के नाम दर्ज रिकॉर्ड

सचिन आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 रन से अधिक का स्कोर बनाने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने कुल 264 बार यह कारनामा किया है। इसमें 145 बार वनडे और 119 बार टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 50 रन से अधिक रन की पारी खेली है।

एकदिवसीय या टेस्ट क्रिकेट, दोनों जगह सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने 24 साल के करियर में 34,347 रन बनाए। इसमें टेस्ट में 15,921 रन और वनडे में 18,426 रन बनाए।

सचिन ने विश्व क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेले हैं। उन्होंने कुल 6 वर्ल्ड कप में अपने खेल का जलवा दिखाया है। सचिन ने पहली बार 1992 वर्ल्ड कप खेला व उसके बाद उन्होंने साल 1996,1999, 2003, 2007 और 2011 तक वर्ल्ड कप खेले। अंत में 2011 में सचिन अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब भी रहे।

सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 664 मैच खेले। जिस में उन्होंने 200 टेस्ट मैच और 463 वन डे मैच खेले है। यह किसी भी क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड है, जो आज भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज ही है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 15 बार मैन ऑफ द मैच सीरीज का अवॉर्ड जीता। वह कुल 108 सीरीज का हिस्सा रहे थे और इस दौरान इतने अवॉर्ड जीते है। यह आज भी इस प्रारूप में किसी खिलाड़ी द्वारा जीता गया सबसे अधिक 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड है।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story