×

Legends League Cricket: लीजेंड्स लीग का शेड्यूल जारी, तारीखों का ऐलान, लखनऊ समेत इन शहरों में मैच

Legends League Cricket: भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में लीग मैच 16 से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक खेलें जायेंगे। तो वहीं प्लेऑफ (सेमीफाइनल) मैच 5 और 7 अक्टूबर को खेले जाएंगे। जबकि फाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Prashant Dixit
Published on: 23 Aug 2022 7:15 PM IST
Legends League Cricket
X

Legends League Cricket 2022 (image social media)

Legends League Cricket 2022: लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन का पूरा शेड्यूल जारी हो गया है। दिल्ली, लखनऊ, कटक जोधपुर कोलकाता के 5 स्टेडियम में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे। प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। इनके वेन्यू का अभी नहीं बताए गए हैं। इस टूर्नामेंट में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। इस लीग का 16 सितंबर को पहला मैच खेला जाएगा, जबकि 8 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाना है।

लीजेंड्स लीग का पूरा शेड्यूल

भारत में लीजेंड्स लीग क्रिकेट में लीग मैच 16 से शुरू होकर 3 अक्टूबर तक खेलें जायेंगे। जबकि प्लेऑफ मैच 5 और 7 अक्टूबर को खेले जाएंगे। यह सेमीफाइनल मैच होंगे और जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में पहुंचेगी। फाइनल मुकाबला 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। अभी प्लेऑफ के दोनों मैच और फाइनल मुकाबले के वेन्यू पर अंतिम फैसला नहीं आया है।

1- कोलकाता में मैच 16 सितंबर, 17 सितंबर और 18 सितंबर को खेलें जायेंगे।

2 - लखनऊ में मुकाबले 21 सितंबर और 22 सितंबर को खेलें जायेंगे।

3 - नई दिल्ली में मैच 24 सितंबर से 26 सितंबर के बीच खेले जाने है।

4 - कटक में मुकबले 27 सितंबर से 30 सितंबर के बीच खेलें जायेंगे।

5 - जोधपुर में मैच का आयोजन 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के बीच होना है।

6- प्लेऑफ मैच 5 और 7 अक्टूबर खेले जानें है। जबकि जगह अभी तय नहीं की गई है।

7 - लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसकी भी जगह अभी तय नहीं की गई है।

इंडिया महाराजा टीम

सौरव गांगुली (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ, इरफान पठान, पार्थिव पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, एस श्रीसंत, हरभजन सिंह, नमन ओझा, अशोक डिंडा, प्रज्ञान ओझा, अजय जडेजा, आरपी सिंह और जोगिंदर शर्मा।

इस सीजन खेले जाने यह मुकाबले

ईडन गार्डंस से शुरू होने वाले पहले मैच में वर्ल्ड जाएंट्स की ओर से 10 देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इन देशों में इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। वहीं अगले दिन 17 सितंबर से लीग की शुरूआत हो जाएगी। जिसमें 4 टीमें हिस्सा लेंगी, इस लीग के दूसरे सीजन में कुल 14 मुकाबले खेले जाएंगे।

वैश्विक खिलाड़ी खेलेंगे लीग

पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली, विश्व के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन और विश्व कप विजेता इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन, टी20 क्रिकेट के बादशाह क्रिस गेल आदि इस लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story