×

Lendl Simmons Retirement: लेंडल सिमंस की वो पारी, जिसने भारत को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया था

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने अंतरराष्टीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। सिमंस का क्रिकेट करियर जैसा भी रहा हो, लेकिन उन्हें भारत के खिलाफ 2016 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेली गई पारी के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 19 July 2022 4:56 PM IST (Updated on: 19 July 2022 4:57 PM IST)
Lendl Simmons Retirement: लेंडल सिमंस की वो पारी, जिसने भारत को टी20 विश्व कप से बाहर कर दिया था
X

Lendl Simmons Retirement (Image Credit: Twitter)

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) ने अंतरराष्टीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया हैं। वह पिछले कुछ समय से टीम से बाहर चल रहे था। जिसके बाद उन्होंने अब अंतरराष्टीय क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया।

लिंडन ने अपना आखिरी टी20 मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2021 में खेला था। वह टी20 में अपनी धुआंधार परियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई विस्फोटक पारी खेली हैं, लेकिन 2016 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई पारी शायद उनके करियर की सबसे बेहतरीन पारी होगी।

सेमीफाइनल में भारत को हराया था

लेंडन सिमंस ने टी20 विश्व कप 2016 के सेमीफाइनल में मैच जिताऊ पारी खेल भारत को विश्व कप से बाहर कर दिया था। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के सामने 193 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से विराट कोहली ने 47 गेंदों में शानदार 87 रन बनाए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 19 के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। फिर बल्लेबजी करने उतरे लेंडन सिमंस, सिमंस ने भारतीय गेंदबाजो की खूब धुलाई की। उन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 7 चौके भी लगाए। सिमंस आखिर तक टिके रहे और वेस्टइंडीज को मैच जीता कर ही वापस आए। वेस्टइंडीज ने दो बॉल रहते 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया।

लेंडल सिमंस का करियर

लेंडल सिमंस का टेस्ट करियर कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने 8 टेस्ट मैचों में 17.37 की बेहद ही खराब औसत से 278 रन बनाए हैं। वहीं सीमित ओवर के खेल में सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने वनडे में 1958 रन और टी20 में 120 के स्ट्राइक रेट से 1527 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उनके नाम दो शतक और 16 अर्धशतक भी है। जबकि टी20 में वह 9 अर्धशतक लगा चुके हैं।

इसके अलावा फ्रेंचाइजी मैचों में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहते हुए दो आईपीएल ट्रॉफी भी अपने नाम किए हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 292 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 7756 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और 59 अर्धशतक भी लगाए हैं। वह कैरेबियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, उन्होंने 91 पारियों में 2629 रन बनाए हैं, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं।

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story