×

चाइल्डहुड फ्रेंड से लियोनेल मेसी ने कर ली शादी, कई सेलेब्स हुए शामिल

suman
Published on: 1 July 2017 2:16 PM IST
चाइल्डहुड फ्रेंड से लियोनेल मेसी ने कर ली शादी, कई सेलेब्स हुए शामिल
X

ब्यूनस आयर्स: अर्जेटीना के फुटबाल स्टार लियोनेल मेसी ने रोसारियो में अपने बचपन की दोस्त से शादी कर ली। बीबीसी के मुताबिक, रोसारियो के एक होटल में शुक्रवार को मेसी (30) और एंटोनेला रोकुजो (29) वैवाहिक बंधन में बंध गए।

आगे...

मेसी ने रोकुजो से उस समय मुलाकात की थी, जब वह पांच साल के थे। रोकुजो, मेसी के बेस्ट फ्रेंड लुकास स्कागलिया की कजिन थीं। यह जोड़ा अब बार्सिलोना में रह रहा है और इसके दो बेटे हैं।

मेसी की शादी में उनकी टीम के साथी लुइस सुआरेज, नेमार, गेरार्ड पिक और उनकी पत्नी शकीरा शरीक हुए। मेहमानों को निजी विमान से रोसारियो लाया गया।

आगे...

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, मेसी की बहन मारिया सोल, भाई रॉड्रिगो और मैटियस मेसी भी शादी में शामिल हुए। इसके साथ ही रोकुजो की बहनें पॉला और कार्ला भी आईं। अर्जेटीना के 'क्लारिन' समाचार पत्र ने इस शादी को 'साल की शादी' और 'सदी की शादी' तक करार दिया।

आईएएनएस



suman

suman

Next Story