×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

T20 World Cup 2022: अभी तक हुए टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेनें वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों की लिस्ट

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होना है। अभी तक हुए टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

Prashant Dixit
Written By Prashant Dixit
Published on: 30 Sept 2022 4:28 PM IST
List Top 5 highest Wicket Taker Bowlers
X

List Top 5 highest Wicket Taker Bowlers (imade social media)

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होना है। यह टी20 विश्व कप का सातवां सीजन होगा। जबकि अभी तक हुए कुल विश्वकप में वेस्टइंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा दो बार खिताब अपने नाम किया है। भारतीय टीम टी20 विश्व कप का पहला सीजन 2007 जीत चुकी है। वहीं मौजूदा समय में इस विश्वकप के पिछले सीजन के खिताब को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता था। आज की इस रिपोर्ट में बात करेंगे अभी तक हुए टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले शीर्ष 5 गेंदबाजों की।

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan)

टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बांग्लदेश की टीम के इस बार विश्वकप टीम के कप्तान शाकिब अल हसन के नाम है। उन्होंने टी20 विश्वकप के 31 मैच में 17.29 के औसत और 6.43 के इकॉनामी रेट से 41 विकेट झटकें है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 9 रन देकर 4 विकेट रहा है।

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)

टी20 विश्वकप के इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज पाकिस्तान टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी है। उन्होंने विश्वकप में 23.25 के औसत और 6.71 के इकॉनामी रेट से 34 मैच में 39 विकेट अपने नाम किए थें। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

श्रीलंका टीम के पूर्व प्रमुख तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा तीसरे टी20 विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाज है। वह विश्व क्रिकेट में यार्कर किंग माने जाते थें। उनके नाम टी20 विश्वकप के 31 मैच में 20.07 के शानदार औसत और 7.43 इकॉनामी रेट से 38 विकेट दर्ज है। लसिथ मलिंगा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर के 5 विकेट रहा है।

सईद अजमल (Saeed Ajmal)

पाकिस्तान टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज सईद अजमल इस लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद है। वह विश्व के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में से एक है। उन्होंने टी20 विश्वकप के 23 मैचों में 16.86 के औसत और 6.79 के इकॉनामी से 36 विकेट अपने नाम किए है। इस दौरान सईद अजमल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 19 रन देकर के 4 विकेट रहा है।

अजंता मेंडिस (Ajanta Mendis)

श्रीलंका के पूर्व मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस का छोटा सा क्रिकेट करियर रहा है। जिसमें उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। टी20 विश्वकप में उनका नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर मौजूद है। अजंता मेंडिस ने विश्वकप के मात्र 21 मैच में 15.02 के औसत और 6.7 के इकॉनामी रेट से 35 विकेट अपने नाम किए है। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8 रन देकर के 6 विकेट का रहा था।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story