×

लगातार छह मैच हारने से हमारी राह मुश्किल हुई : कोहली

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारा फोकस टीम के लिये अच्छा खेलना है। लगातार छह मैच हारने से असर पड़ा। किसी भी टीम ने ऐसे हालात का सामना नहीं किया। हम अपने खेल का मजा लेने के लिये खुलकर खेल रहे हैं।’’

Roshni Khan
Published on: 25 April 2019 10:48 AM IST
लगातार छह मैच हारने से हमारी राह मुश्किल हुई : कोहली
X

बेंगलुरू: रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लगातार छह मैच हारने से उनकी टीम प्रभावित हुई और अब उनके खिलाड़ी बिना कोई दबाव लिये हर मैच का मजा लेने उतरेंगे।

ये भी देखें:न्यूजीलैंड में एनजैक डे पर, जान गंवाने वाले जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

रायल चैलेंजर्स बेंगलोर ने बुधवार को आईपीएल मैच में 17 रन से हराया।

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हमारा फोकस टीम के लिये अच्छा खेलना है। लगातार छह मैच हारने से असर पड़ा। किसी भी टीम ने ऐसे हालात का सामना नहीं किया। हम अपने खेल का मजा लेने के लिये खुलकर खेल रहे हैं।’’

आरसीबी को प्लेआफ क्वालीफिकेशन के लिये बाकी तीनों मैच जीतने होंगे।

कोहली ने कहा ,‘‘ हमने पांच में से चार मैच जीते। हम पांचों भी जीत सकते थे। हम खेल का मजा ले रहे थे और आज बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमें पता है कि हम कैसा खेलते हैं और दुनिया को भी पता है कि हम कैसा खेलते हैं।’’

ये भी देखें:दिल्ली एयरपोर्ट पर जला एयर इंडिया का विमान, मरम्मत के दौरान लगी आग

मैन आफ द मैच एबी डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ मैं आराम से खेलना चाहता था जो आसान नहीं था। आपके साथी खिलाड़ी डैथ ओवरों में आपका कार्यभार बांट लेते हैं। हम अपने मैदान से भली भांति वाकिफ है। यहां शुरूआत अच्छी नहीं कर सके पर अब लय हासिल कर ली।’’

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story