×

IPL 2022: लखनऊ और दिल्ली में मुकाबला आज, जानें पिछले मैचों का प्रदर्शन

IPL 2022 LSG vs DC: LSG की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, दो मैचों में जीत और एक मैच में हार का मिली है। DC ने अब तक दो मैच खेले हैं, पहले मैच में दिल्ली ने जीत हासिल तो दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Prashant Dixit
Published on: 7 April 2022 1:30 PM IST
IPL 2022 LSG vs DC
X

IPL 2022 LSG vs DC(फोटों - सोशल मीडिया)

IPL 2022 LSG vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 15वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होना हैं। यह मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में LSG ने SRH को 12 रनों से रोमांचक मुकाबलें में हराया था। जबकि DC की टीम को पिछले मैच में गुजरात टाइटंस से 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। यह मैच हाई स्कोरिंग होने की उम्मीद है, क्योंकि इस ग्राउंड पर एवरेज स्कोर 173 रन है। आज के मैच में कई बड़े खिलाड़ी मैदान पर वापसी करने वाले है, तो मैच देखना और दिलचस्प हो जाता है। इस मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करेगी, क्योंकि पिछले दो मैचों में जिसने टॉस जीता, उसने ही मैच जीता।

इस सीजन का प्रदर्शन

IPL 2022 में अब तक LSG की टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को दो मैचों में जीत मिली है, जबकि एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में LSG ने अपने दमदार प्रदर्शन से SRH को रोमांचक मुकाबले में हराया था। DC ने अब तक दो मैच खेले हैं, पहले मैच में दिल्ली ने जीत हासिल की, लेकिन दूसरे मैच में गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा। आज के मैच में दोनों टीम जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने की उम्मीद है।

LSG vs GT - GT 5 विकेट से मैच जीती।

LSG vs CSK - LSG 6 विकेट से मैच जीती।

LSG vs SRH - LSG 12 रन से मैच जीती।

DC vs MI - DC 4 विकेट से मैच जीती।

DC vs GT - GT 14 रन से मैच जीती।

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम

लोकेश राहुल (कप्तान), मनन वोहरा, इविन लुईस, मनीष पांडे, क्विंटन डिकॉक, रवि बिश्नोई, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाइ, मार्कस स्टोइनिस, काइल मेयर्स, करण शर्मा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बडोनी, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या और जेसन होल्डर।

LSG की संभावित टीम

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, एविन लुईस, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम

ऋषभ पंत (कप्तान), अश्विन हेब्बार, डेविड वॉर्नर, मनदीप सिंह, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, एनरिक नोर्किया, चेतन सकारिया, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, मुस्ताफिजुर रहमान, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, सरफराज खान, विक्की ओस्तवाल, यश धुल, केएस भरत और टिम सीफर्ट।

DC की संभावित टीम

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, खलील अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story