×

LSG vs GT Highlights: गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हरा कटाया प्लेऑफ का टिकट, राशिद खान ने झटके 4 विकेट

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। जिस मैच में जीटी ने एलएसजी को 62 रन हराकर के प्लेऑफ में अधिकारिक रुप से जगह पक्की की।

Prashant Dixit
Report Prashant DixitPublished By Rakesh Mishra
Published on: 10 May 2022 11:00 PM IST (Updated on: 10 May 2022 11:04 PM IST)
IPL 2022 LSG vs GT Highlights
X

IPL 2022 LSG vs GT Highlights (image-social media) 

IPL 2022 LSG vs GT Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच शाम 7:30 बजे से एमसीए स्टेडियम में खेला गया। यह मैच इस आईपीएल सीजन का 57 मैच है। और यह दोनों टीम दूसरी बार आमने - सामने होने वाली है, पहली बार इन दोनों नई टीम के बीच भिड़ंत 28 मार्च को हुई थी, तब गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया था। आज का यह मैच दोनों टीम जीतना चाहेगी। क्योंकि अंक तालिका में दोनों टीम के समाना अंक है, लखनऊ की टीम ने 11 मैच में से 7 जीत दर्ज की है, तो गुजरात की टीम ने भी 11 मैच में से 7 में ही जीत दर्ज की है, पर नेट रनरेट के आधार पर लखनऊ की टीम अंक तालिका में गुजरात से आगे पहले स्थान पर है। जबकि गुजरात दूसरे स्थान पर है। आज का मैच जीतने वाली टीम आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। जिसके चलते यह मैच दिलचस्प हो जाने की उम्मीद है।

GT ने मैच 62 रन से जीता

दूसरी पारी - LSG - 82 / 10 - 13.5 ओवर

14वा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में मात्र 5 गेंद डाली, जिसमें 12 रन लुटाए, साथ ही दीपक हुड्डा 27 रन और आवेश खान 12 रन को आउट कर LSG की पारी का अंत किया। अपने चार ओवर में कुल 24 रन देकर 4 विकेट चटकाया। इस ओवर में W,6,6,0,W, विकेट आए।

13वा ओवर - रवि श्री निवासन ने इस ओवर में मात्र 3 रन ही दिए, साथ ही मोहसिन खान 1 का विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 70/8रन। इस ओवर में 0,1,0,1,1,W विकेट आया।

12वा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में मात्र 5 रन देकर जेसन होल्डर 1 रन का विकेट चटकाया साथ ही मिलर से मार्कस स्टोइनिस 2 रन को रन आउट भी किया। टीम का स्कोर पहुंचा 67/7 रन। इस ओवर में 1,1wd,1+W,1,0,1,W विकेट आए।

11वा ओवर - रवि श्री निवासन ने इस ओवर में 4 रन देकर, आयुष बडोनी 8 रन का विकेट चटकाया, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 62/5 रन। इस ओवर में 0,1,1,1,W,1 रन आया।

दसवा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में भी मात्र 4 रन ही दिए, जिस के बाद टीम का स्कोर हुआ 58/4 रन, इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,1wd,0,1,1,0 रन आए।

नौवा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में भी 7 रन खर्च किए, दीपक हुड्डा 19 रन पर पहुंचे, तो टीम का स्कोर हुआ 54/4 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,0,4,0,1,1 रन आया।

आठवा ओवर - राशिद खान ने इस ओवर में 3 रन देकर क्रुणाल पांड्या 5 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 47/4 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,0,W,1,0,1 विकेट आया।

सातवा ओवर - अल्जारी जोसेफ ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 44/3 रन। दीपक हुड्डा 15 रन बनाकर खेल रहे है। इस ओवर में 4,1,0,1,0,1 रन आया।

छ्ठवा ओवर - यश दयाल ने आज के मैच में वापसी करते हुए, इस ओवर में 13रन लुटाकर के कर्ण शर्मा 4 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने क्रुणाल पांड्या आए। इस ओवर में 4,1,0,4,W,4 विकेट आए।

पांचवा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में 1 रन ही दिया, साथ ही LSG के कप्तान केएल राहुल का 8 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने कर्ण शर्मा आए। टीम का स्कोर हुआ 24/2 रन। इस ओवर में 1wd,0,0,0,0,W,0 विकेट आया।

चौथा ओवर - यश दयाल ने इस ओवर में 11 रन लुटाकर के क्विंटन डिकॉक का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 23/1 रन। इस ओवर में 1,6,W,0,4,0 रन आए।

तीसरा ओवर - मोहम्मद शमी ने इस ओवर में मात्र 2 रन ही दिए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 12/1 रन। इस ओवर में 1,0,0,0,1,0 रन आए।

दूसरा ओवर - यह ओवर करने जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या आए और उन्होंने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 10 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,2,0,0,1,4 रन आए।

पहला ओवर - मोहम्मद शमी ने मैच के इस पहले ओवर में मात्र 2 रन ही दिए। LSG की पारी की शुरूआत करने कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ही आए। इस ओवर में 0,1,0,0,0,1 रन आया।

पहली पारी - GT - 144 / 4 - 20 ओवर

20वा ओवर - जेसन होल्डर ने इस अन्तिम ओवर में 16 रन लुटाए, कुल 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर रहा 114/4 रन। गिल 63 रन पर नाबाद रहे, तो राहुल तेवतिया ने 22 रन बनाए। इस ओवर में 1,4,1wd,4,0,1wd,4,1lb रन आए।

19वा ओवर - आवेश खान ने इस ओवर में भी मात्र 6 रन दिए, एक और टीम के लिए किफायती ओवर, कुल चार ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाएं। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 128/4 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,1,4,0,0,0 रन आए।

18वा ओवर - मोहसिन खान ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, कुल 4 ओवर के स्पैल में 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया। टीम का स्कोर पहुंचा 122/4 रन। इस ओवर में 1,1,1,1,0,1 रन आया।

17वा ओवर - दुशमंथा चमीरा ने इस ओवर में 14 रन लुटाए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 117/4 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,1,4,4,1wd,1,1wd,1 रन आया।

16वा ओवर - जेसन होल्डर ने इस ओवर में 11 रन दिए, जिसके जरिए गिल और मिलर के बीच 50 रन की साझेदारी हुई पूरी, साथ ही मिलर 26 रन का विकेट चटकाया। टीम का भी 100 रन के पार पहुंचा। इस ओवर में 1,1,6,1,1,1wd,W विकेट आया।

15वा ओवर - आवेश खान ने इस ओवर में भी मात्र 5 रन दिए, जिसके बाद 15 ओवर में टीम का स्कोर पहुंचा 92/3 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 1,1,0,1,1,1 रन आया।

14वा ओवर - मोहसिन खान ने इस ओवर में मात्र 5 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 87/3 रन। गिल पहुंचे अपने 45 नाबाद पर। इस ओवर में 2,0,0,1,1,1 रन आए।

13वा ओवर - क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में भी मात्र 6 रन दिए, अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन कुल खर्च किए। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 82/3 रन। इस ओवर में 2,0,1,1,1,1 रन आया।

12वा ओवर - जेसन होल्डर ने अपने इस ओवर में मात्र 7 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 3 विकेट के नुकसान पर 76 रन। इस ओवर में 1,0,0,4,1,1 रन आया।

11वा ओवर - क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 69/3 रन। शुभमन गिल 38 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 1,2,1,1,4,1 रन आया।

दसवा ओवर - आवेश खान ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, साथ ही जीटी के कप्तान हार्दिक पांड्या 11 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने डेविस मिलर आए। इस ओवर में कुछ इस प्रकार W,1,1,0,1wd,1,4 रन आए।

नौवा ओवर - क्रुणाल पांड्या फिर से भाई के सामने ओवर करने आए और मात्र 4 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचा। इस ओवर में 1,0,1,0,1,1 रन आया।

आठवा ओवर - जेसन होल्डर ने इस मैच के आठवें ओवर में 8 रन खर्च किए, जिस से टीम का स्कोर बढ़ कर हुआ 47/2 रन। इस ओवर में इस प्रकार 1,1,2,1,1,2 रन आए।

सातवा ओवर - क्रुणाल पांड्या ने मैच के अपने पहले ओवर में मात्र 4 रन ही दिए। जिसके बाद शुभमन गिल अपने 21 रन पर पहुंचे। इस ओवर में 1,1,0,1,1,0 रन आए।

छठवा ओवर - दुशमंथा चमीरा ने इस ओवर 5 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का पावर प्ले के 6 ओवर में स्कोर हुआ 35/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 0,0,4,1,0,0 रन आए।

पांचवा ओवर - आवेश खान ने इस मैच के अपने पहले ओवर में मात्र 7 रन खर्च किए, जिसके साथ ही मैथ्यू वेड 10 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या आए। इस ओवर में 1,W,1,4,0,1 विकेट आया।

चौथा ओवर - दुशमंथा चमीरा ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, वेड ने पहली दो गेंद पर लगातर चौके लगाए। टीम का स्कोर पहुंचा 23/1रन। इस ओवर में 4,4,0,1,1,0 रन आए।

तीसरा ओवर - मोहसिन खान ने इस ओवर में भी किफायती गेंदबाजी करते हुए मात्र 6 रन दिए, साथ ही रिद्धिमान साहा 5 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। उनके बाद बल्लेबाजी करने मैथ्यू वेड आए। इस ओवर में कुछ इस प्रकार 0,1,0,W,1,4 विकेट आए।

दूसरा ओवर - दुशमंथा चमीरा ने इस मैच के अपने पहले ओवर में मात्र 5 रन दिए। जिसके बाद जीटी टीम का स्कोर पहुंचा 7 रन। इस ओवर में 0,1,0,4,0,0 रन आए।

पहला ओवर - मोहसिन खान ने मैच के पहले ओवर में मात्र 2 रन दिए। जीटी की पारी की शुरूआत करने शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा फिर से एक बार आए। इस ओवर में 0,0,0,0,1,1 रन आए।

लखनऊ सुपर जाएंट्स की आज टीम (LSG Squad Today)

क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान और मोहसिन खान।


गुजरात टाइटन्स की आज टीम (GT Squad Today)

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल और मोहम्मद शमी।


गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम (LSG Full Squad)

केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुष्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, मोहसिन खान, आयुष बड़ोनी, काइल मायर्स, कर्ण शर्मा, एविन लुइस, मयंक यादव और बी सुदर्शन।

गुजरात टाइटन्स की टीम (GT Full Squad)

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह और वरुण एरोन।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story