×

LSG vs RCB Eliminator: लखनऊ और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मैच आज, जीतने वाली टीम 27 को भिड़ेगी RR से

IPL 2022 LSG vs RCB Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज एलिमिनेटर मैच अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लखनऊ चौथे स्थान की टीम बैंगलोर के बीच शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा।

Prashant Dixit
Published on: 25 May 2022 4:55 PM IST
IPL 2022 LSG vs RCB Eliminator
X

IPL 2022 LSG vs RCB Eliminator (image credit social media)

IPL 2022 LSG vs RCB Eliminator : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज एलिमिनेटर मैच अंक तालिका में तीसरे स्थान पर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और चौथे स्थान की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच शाम 7:30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेला जाएगा। यह मैच इन दोनों टीम के बीच दूसरा मुक़ाबला है, पहला मैच 19 अप्रैल को खेला गया था, जिस में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रन से हराया था। आज का यह मैच जीतने वाली टीम पहले क्वालिफायर मैच को हारने वाली टीम से खेलेंगी। आज का यह मैच दोनों टीम स्टार खिलाड़ियों से सजी है, तो मैच के रोमांचक होने की भी पूरी संभावना है।

एलएसजी व आरसीबी बीच पिछला मैच

लखनऊ और बैंगलोर के बीच पिछला मैच 19 अप्रैल को खेला गया था। जिसमें LSG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। सबसे ज्यादा रन फाफ डु प्लेसिस ने 66 गेंद में 96 रन और शाहबाज अहमद ने 26 रन बनाए थे। जबकि पारी के दो - दो विकेट जेसन होल्डर व दुस्मांत चमीरा ने लिए थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20 ओवर 8 विकेट खोकर 163 रन ही बना पाएं थें। टीम के लिय सबसे ज्यादा रन कुणाल पांड्या ने 42 और केएल राहुल ने 30 रन बनाए थें। जबकि पारी के 4 विकेट जोश हेजलवुड ने तो 2 विकेट हर्षल पटेल ने झटके थें। यह मैच LSG की टीम 18 रन से हार गई थी। इस मैच में मैन ऑफ द मैच का सम्मान RCB ke कप्तान फाफ डु प्लेसिस 96 रन को दिया गया था।

दोनों टीम के कप्तान का प्रर्दशन

इस सीजन नई टीम लखनऊ की कप्तानी करने वाले केएल राहुल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 14 मुकाबलों में 48.82 की औसत और 135.26 के स्ट्राइक रेट के साथ 537 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने 2 शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए है। वह लगातार 5 सीजन 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है। बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने IPL 2022 में शानदार बल्लेबाजी की और 14 मैचों में 443 रन बनाए है। उन्होंने पिछ्ले एलएसजी के विरूद्ध 64 गेंदों में 96 रन बनाए थें।



Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story