×

LSG Vs SRH: लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद में भिड़ंत, जाने कौन किस पर भारी

LSG vs SRH cricket Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद अपनी मजबूत गेंदबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स को हराने की कोशिश करेगी। तो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम अपनी मजबूत बल्लेबाजी की अग्निपरीक्षा देने वाला है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Prashant Dixit
Published on: 4 April 2022 6:20 PM IST (Updated on: 4 April 2022 6:20 PM IST)
LSG vs SRH cricket Live Score
X

LSG vs SRH cricket Live Score ( फोटों-सोशल मीडिया)

LSG vs SRH cricket Live Score: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपनी मजबूत बल्लेबाजी के दम पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सोमवार को यहां होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पर हावी होने की कोशिश करेगा। तो SRH अपनी मजबूत गेंदबाजी से LSG को हराने की कोशिश करेंगी। तो LSG टीम की मज़बूत बल्लेबाजी की अग्निपरीक्षा होने वाली है। LSG अपने दूसरे मैच में CSK के बड़े लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही थीं। इस मैच को टीम ने 6 विकेट के बड़े अंतर से जीता था। जिससे निश्चित तौर पर उसका मनोबल बढ़ा होगा। तो दूसरी तरफ SRH की टीम ने अपना पिछला मैच 61 रन के बड़े अंतर से हरा है, तो टीम निश्चित ही मैदान पर जीत के लिए बेताब खिलेगी दोनों टीम के बीच मुकाबला बड़ा रोमांचक होने की संभावना है

लखनऊ सुपर जायंट्स करेगा ये सुधार

LSG के कप्तान केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के रूप में लखनऊ के पास मजबूत सलामी जोड़ी है जिन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले विकेट के लिये 99 रन की साझेदारी भी की थी। वेस्टइंडीज के इविन लुईस ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाये जिससे लखनऊ ने 211 रन का लक्ष्य हासिल करके चेन्नई को हराया था। उसके पास मध्यक्रम में आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा के रूप में विश्वसनीय बल्लेबाज है, आयुष ने अपने खेल से अभी तो प्राभावित किया है। इन दोनों टीमों के खिलाड़ी पहले भी एक दूसरे के खिलाफ खेल चुकी हैं। लखनऊ के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने हैदराबाद के खिलाफ अभी तक 10 पारियों में 371 रन बनाए हैं। तो राहुल के बल्ले से हैदराबाद के खिलाफ 10 पारियों में 265 रन निकले हैं। LSG को अपनी बॉलिंग में सुधार लाना होगा जिससे विरोधी टीम को कम स्कोर पर रोका जा सकें। SRH टीम के मुकाबले में LSG की बॉलिंग कमजोर है।

सनराइजर्स हैदराबाद करेगा ये सुधार

SRH को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स से 61 रन से हार का सामना करना पड़ा था। टीम में स्टार खिलाड़ियों की थोड़ी कमी हैं, ऐसे में अन्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच में किफायती गेंदबाजी की लेकिन रोमेरियो शेफर्ड, उमरान मलिक, टी नटराजन और वाशिंगटन सुंदर जैसे गेंदबाजों ने पिछले मैच में जामकर रन लुटाए थें। यदि टीम को प्रतिद्वंद्वी टीम को चुनौती पेश करनी है। तो उसके गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बल्लेबाजी में उसका दारोमदार कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरण, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा पर टिका है. पिछले मैच में इनमें से मार्कराम ने ही अच्छा प्रदर्शन किया। सुंदर ने भी की 14 गेंदों पर 40 रन की पारी खेलीं थीं। टीम को अपनी बैटिंग पर काम करने की जरूरत है। जिससे की टीम विरोधी टीम के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story