TRENDING TAGS :
KL Rahul: केएल राहुल के आरसीबी में जाने वाली खबर पर लखनऊ की लगाम, खिलाड़ी को आईपीएल 2024 के लिए किया रिटेन
IPL 2024 KL Rahul: लखनऊ सुपरजाइंट्स में ट्वीट कर यह बताया कि केएल राहुल को वह रिटेन कर रहे हैं
IPL 2024 KL Rahul: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए तमाम 10 फ्रेंचाइजी को अपने-अपने खिलाड़ी रिटेन करने का आज आखिरी मौका है। आज, 26 नवंबर 2023 शाम 4:00 बजे तक फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन किए हुए खिलाड़ियों की सूची निश्चित रूप से बीसीसीआई को सौंप देने वाली है। इस दौरान आरसीबी और लखनऊ के बीच चल रही एक डील पर भी विराम लग गया है और केएल राहुल (KL Rahul) अब लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ ही अगला आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं।
एलएसजी ने किया बड़ा ऐलान
आपको बताते चलें कि लखनऊ सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बीते कुछ दिनों से बातचीत की खबर सामने आ रही थी। कुछ मीडिया एजेंसी के हवाले से तो यही बताया जा रहा था कि केएल राहुल शायद एक बार फिर से आरसीबी में लौट जाएंगे और लखनऊ में इस बार नया कप्तान देखने को मिल सकता है। लेकिन, अब एलएसजी की ओर से इन तमाम खबरों पर विराम लग चुका है।
हाल ही में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची का खुलासा करना शुरू कर दिया है। लखनऊ में ट्वीट कर यह बताया कि केएल राहुल को वह रिटेन कर रहे हैं। इस रिटेन का मतलब यही हुआ कि अब आईपीएल 2024 (IPL 2024) में केएल राहुल लखनऊ सुपरजाइंट्स की जर्सी में ही दिखाई देने वाले हैं।
हार्दिक पांड्या पर रहेगी सबकी नजर
गौरतलब है कि आज शाम को आईपीएल के दौरान रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची में सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या के नाम पर फैंस का ध्यान रहने वाला है। क्योंकि बीते कुछ दिनों से हार्दिक पांड्या के मुंबई में जाने की खबरों को बहुत ज्यादा हवा मिल रही है। आज इस खबर पर पूरी तरह के से पुष्टि होने वाली है। गुजरात और मुंबई की टीमें इस पर भी अब आखरी मुहर लगाने वाली है।