×

विश्व कप को ध्यान में रखकर कमर को लेकर एहतियात बरतना जरूरी : धोनी

लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी । चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि कमर में जकड़

Anoop Ojha
Published on: 24 April 2019 12:58 PM IST
विश्व कप को ध्यान में रखकर कमर को लेकर एहतियात बरतना जरूरी : धोनी
X

चेन्नई: लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी । चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने कहा कि कमर में जकड़न है लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं । उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद पर छह विकेट से मिली जीत के बाद कहा ,‘‘ कमर की हालत पहले से बेहतर है लेकिन विश्व कप को देखते हुए कोई जोखिम नहीं ले सकता । वह बहुत महत्वपूर्ण है ।’’

यह भी पढ़ें.....दिल्ली: टिकट न मिलने से नाराज BJP सांसद उदित राज ने ज्वॉइन किया कांग्रेस

धोनी ने कहा कि शीर्ष स्तर पर हर खिलाड़ी किसी न किसी फिटनेस समस्या से गुजर रहा है ।उन्होंने कहा ,‘‘ इस स्तर पर ऐसी समस्यायें आती रहती है । आप पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जायेगा ।’’

(भाषा)



Anoop Ojha

Anoop Ojha

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story