×

एमएस धोनी व उनकी पत्नी एयरपोर्ट की जमीन पर सोते आए नजर, फोटो हुई वायरल

suman
Published on: 11 April 2019 8:56 AM IST
एमएस धोनी व उनकी पत्नी एयरपोर्ट की जमीन पर सोते आए नजर, फोटो हुई वायरल
X

जयपुर: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 12 के 23वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी जमीन पर सोते हुए नजर आ रहे हैं। माही ने ये फोटो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। ये फोटो चेन्नई एयरपोर्ट की है और धोनी के साथ-साथ उनकी पूरी टीम फ्लाइट के इंतजार में एयरपोर्ट पर थी। इसी दौरान धोनी और उनकी पत्नी साक्षी जमीन पर ही अपना सामान रखकर सो गए।

धोनी ने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘आईपीएल के समय के आदी होने के बाद जब आपकी फ्लाइट सुबह जल्दी होती है तो ये होता है।’ धोनी ने इस फोटो को शेयर करते हुए पत्नी साक्षी से मजे लिए हैं।आपको बता दें कि मंगलवार को चेन्नई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हरा दिया था और इस जीत के सिर्फ एक दिन बाद यानि कि गुरुवार को चेन्नई का मैच राजस्थान रॉयल्स से है, जिसके लिए चेन्नई के खिलाड़ी बुधवार को जयपुर रवाना हुए। एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को फ्लाइट का इंतजार करना पड़ा तो धोनी और साक्षी ने जमीन पर ही अपना बिस्तर लगा लिया और नींद ले ली। दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को सात विकेट से हराकर अंक तालिका में टॉप पर जगह बनाई। चहर ने 20 रन देकर तीन विकेट हासिल किए।



suman

suman

Next Story