TRENDING TAGS :
Mahmudullah Riyad: विवादों से रहा है गहरा नाता, अंपायर तक से की थी बदतमीजी
Mahmudullah Riyad Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।
Mahmudullah Riyad (Credit: Social Media)
Mahmudullah Riyad Retirement: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर महमूदुल्लाह रियाद ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी खुद महमूदुल्लाह रियाद ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। महमूदुल्लाह रियाद बांग्लादेश के वनडे में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी रहे हैं। हालांकि, महमूदुल्लाह रियाद का नाम कई बार विवादों से भी जुड़ा है।
महमूदुल्लाह रियाद की क्रिकेट करियर की बात करें तो महमूदुल्लाह साल 2021 में टेस्ट और साल 2024 में महमूदुल्लाह ने टी20 से संन्यास लिया था। हालांकि, अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद महमूदुल्लाह रियाद ने वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास ले लिया है। तो ऐसे में आइए जानते हैं Mahmudullah Riyad से जुड़े क्रिकेट कंट्रोवर्सी के बारे में विस्तार से:
विवादों से रहा है Mahmudullah Riyad का गहरा नाता (Mahmudullah Riyad Cricket Controversy):
T20 World cup 2024 में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के मैच में बवाल देखने को मिला था। जब तेज गेंदबाज ओटोनील बार्टमैन ने महमूदुल्लाह को एलबीडब्ल्यू आउट किया था तब गेंद महमूदुल्लाह के पैड्स से लगकर चौके को चली गई थी। बांग्लादेशी प्लयेर ने DRS लिया, जिसमें पता चला कि महमूदुल्लाह आउट नहीं है। अंपायर ने अपना फैसला बदला लेकिन बांग्लादेश टीम को 4 रन लेग बाय के नहीं मिल सकें और डेड बॉल करार कर दिया गया था। जिसके बाद काफी बवाल हुआ था।
महमूदुल्लाह का ढाका प्रीमियर लीग में हुआ विवाद काफी वायरल हुआ था। महमूदुल्लाह ने बीच मैदान पर ही अंपायर से बदतमीजी की थी, जिसके बाद महमूदुल्लाह पर 20000 TK का फाइन लगा था। एक निर्णय उनके पक्ष में नहीं आने पर अपना आपा खो दिया और गुस्से में महमूदुल्लाह पिच पर लेट गए थे।
दरअसल ढाका प्रीमियर लीग में महमूदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम उस वक्त विवादों में आ गए जब दोनों खिलाड़ियों ने महिला अंपायर के अंडर खेलने के लिए मना कर दिया था। इस पर काफी बवाल भी मचा था। लेकिन बाद में पता चला कि जिस मैच में महिला अंपायर डेब्यू करने जा रहीं थी वह बड़ा मैच था और अंपायर के pपास अनुभव की कमी थी।