×

Malaysia Open 2022: पीवी सिंधु जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंचीं, तो साइना नेहवाल हारकर हुई टूर्नामेंट से बाहर

Malaysia Open 2022: मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय महिला बैडमिंटन की दो दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु को जीत मिली और साइना नेहवाल को पहले दौर के मैच में ही हार झेलनी पड़ी।

Prashant Dixit
Published on: 29 Jun 2022 8:22 PM IST
PV Sindhu Malaysia Open 2022
X

PV Sindhu Malaysia Open 2022 (image credit internet)

Malaysia Open 2022: मलेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट में भारतीय महिला बैडमिंटन की दो दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल को पहले दौर के मैच में खेलने उतरी। जिसमें पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए थाईलैंड की खिलाड़ी दुनिया की 10वें नंबर की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे सेटों में 21-13 21-17 से हराया, और टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह पक्की की है। जबकि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को दुनिया की 33वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की आइरिस वैंग के खिलाफ सीधे सेटों में मात्र 37 मिनट में 11-21 17-21 से हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

पीवी सिंधु को मिली जीत

सातवीं वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु अगले दौर में थाईलैंड की 21 साल की फिटायापोर्न चाइवान से भिड़ेंगी, जो विश्व जूनियर रैंकिंग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं, और बैंकॉक में उबेर कप में कांस्य पदक जीतने वाली थाईलैंड की टीम का भी हिस्सा थी।

पारूपल्ली कश्यप की जीत

राष्ट्रमंडल खेलों के दुनिया के 39वें नंबर चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने भी चोट के बाद वापसी करते हुए सकारात्मक नतीजा हासिल किया, और कोरिया के हियो क्वांग ही को 21-12 21-17 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। जिन्होंने मार्च में जर्मन ओपन सुपर 300 का खिताब जीता।

अश्विनी और सुमित की जीत

बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी को भी रोबिन टेबलिंग और सेलेना पीक नीदरलैंड की दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ 52 मिनट चले कड़े मुकाबले में 15-21 21-19 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।

मैच में भी पीवी सिंधू को मिली जीत

चोचुवोंग के खिलाफ सिंधु का जीत और हार का रिकॉर्ड 5-3 का है। दोनों खिलाड़ियों के बीच 2021 विश्व चैंपियनशिप के दौरान हुई पिछली भिड़ंत में सिंधु ने जीत दर्ज की थी, बुधवार को दोनों खिलाड़ियों ने मुकाबले में अच्छी शुरुआत की ओर सिंधु ने जल्द ही 4-1 की बढ़त बनाई व पहले गेम से हर समय आगे रहीं, पीवी सिंधु ने अपनी बढ़त को 16-11 तक पहुंचाया और फिर सात गेम प्वाइंट हासिल करने के बाद स्मैश के साथ पहला गेम जीता।

दूसरे गेम में पीवी सिंधु ने 4-2 की बढ़त बनाई, सिंधु ने भी इसके बाद सहज गलतियां की और कुछ शॉट नेट पर उलझाए, जिससे चोचुवोंग 11-8 की बढ़त बनाने में सफल रहीं, चोचुवोंग ने 16-10 की बढ़त बनाई, लेकिन सिंधु ने पांच अंक के साथ वापसी की और 17-17 के स्कोर पर बराबरी हासिल कर की, चोचुवोंग के नेट पर शॉट मारने से सिंधु ने बढ़त बनाई और थाईलैंड की खिलाड़ी के दो शॉट बाहर मारने पर तीन मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर मुकाबला जीत लिया।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story