TRENDING TAGS :
शानदार: मंधाना ने इंग्लैंड में ठोका अपना पहला टी-20 शतक
मैनचेस्टर: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में शुक्रवार को अपने करियर का पहला टी-20 शतक ठोका। मंधाना ने विमेंस क्रिकेट सुपर लीग मुकाबले में वेस्टर्न स्टार्म के लिए खेलते हुए 68 गेंदों पर 12 चौकों और चार छक्कों की मदद से 102 रन बनाए और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
यह भी पढ़ें: ENG vs IND: कोहली-कार्तिक से बंधी भारत की जीत की उम्मीदें, टीम 84 रन दूर
मंधाना की शानदार शतकीय पारी की बदौलत वेस्टर्न स्टार्म टीम ने लीग के 15वें मैच में लंकाशायर थंडर टीम को सात विकेट से हराया।
पहला खेलते हुए लंकाशायर टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट पर 153 रन बनाए और जवाब में खेलते हुए स्टार्म टीम ने 18.2 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
यह भी पढ़ें: यहां देखें ENG vs IND के पहले टेस्ट मैच की PICS
स्टार्म की ओर से स्टेफाने टेलर ने नाबाद 33 रन बनाए। इस जीत ने मौजूदा चैम्पियन स्टार्म टीम को लीग तालिका में पहले स्थान पर ला दिया है।
--आईएएनएस