×

नहीं रहे देश के पहले MR. यूनिवर्स, 4 फीट 11 इंच के थे पॉकेट हरक्यूलिस

Newstrack
Published on: 6 Jun 2016 11:46 AM IST
नहीं रहे देश के पहले MR. यूनिवर्स, 4 फीट 11 इंच के थे पॉकेट हरक्यूलिस
X

कोलकाता: पहले मिस्टर यूनिवर्स और बॉडी बिल्डर मनोहर आइच नहीं रहे। 104 साल के आइच का निधन रविवार को उनके घर पर हुआ। वे कई बीमारियों से जूझ रहे थे। साल 1952 में जीता था मिस्टर यूनिवर्स का टाइटल, लोग कहते थे- पॉकेट हरक्यूलिस।

manohar3

4 फीट के थे मिस्टर यूनिवर्स

उनकी कम हाइट के कारण लोग उन्हें प्यार से पॉकेट हरक्यूलिस भी कहते थे। उनकी हाइट 4 फीट 11 इंच थी। 1950 में 36 साल की उम्र में उन्होंने मिस्टर हरक्यूलिस टाइटल जीता था। एशियन गेम्स में 3 बार गोल्ड मेडल जीता था। फैमिली मेंबर्स के मुताबिक, रविवार दोपहर 2.30 बजे उन्होंने अाखिरी सांस ली। 17 मार्च 1914 को बंगाल के कुमिल्ला धामटी गांव (अब बांग्लादेश) में उनका जन्म हुआ था।

manohar

जेल में भी करते थे कसरत

वे 1942 में ब्रिटिश सेना में रॉयल एयर फोर्स में शामिल हुए थे। वहां एक ब्रिटिश अफसर को थप्पड़ मारने पर जेल हो गई। वे जेल में ही कसरत किया करते थे। इस पर जेलर ने खुश होकर खाने के लिए स्पेशल इंतजाम किए थे।

manohar1

पीसी सरकार के साथ करते थे शो

वे जादूगर पीसी सरकार सीनियर के साथ बॉडी बिल्डिंग का शो भी करते थे। पीसी सरकार सीनियर जादू का शो करते और आइच बॉडी बिल्डिंग की नुमाइश करते। शो का नाम फिजिक एंड मैजिक था।

manohaar



Newstrack

Newstrack

Next Story