×

Marcus Stoinis ने आखिर अचानक क्यों लिया Retirement, क्या ऑस्ट्रेलिया Squad में सब कुछ है ठीक?

Marcus Stoinis Retirement: चैंपियन ट्रॉफी का आगाज जल्द होने वाला है लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा है। मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ही रिटायरमेंट का फैसला कर चौंका दिया।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 7 Feb 2025 7:15 AM IST (Updated on: 7 Feb 2025 7:15 AM IST)
Marcus Stoinis ने आखिर अचानक क्यों लिया Retirement, क्या ऑस्ट्रेलिया Squad में सब कुछ है ठीक?
X

Marcus Stoinis (Credit: Social Media)

Marcus Stoinis Retirement: चैंपियन ट्रॉफी का आगाज जल्द होने वाला है लेकिन इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ही रिटायरमेंट का फैसला कर सबको चौंका दिया। कंगारू टीम के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार खेल रहे मार्कस स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

Marcus Stoinis ने आखिर अचानक क्यों लिया Retirement

ऑस्ट्रेलिया के चैंपियन खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस ने संन्यास का फैसला कर सबको चौंका दिया है। बता दें कि मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया टीम की चैंपियंस ट्रॉफी टीम का हिस्सा भी थे। ये फैसला मार्कस स्टोइनिस का चैंपियंस ट्रॉफी के ऐलान से बस कुछ ही दिन पहले ही आया है। लेकिन मार्कस स्टोइनिस टी20आई फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए खेलते रहेंगे।


मार्कस स्टोइनिस के इस फैसले के बाद इस महीने होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीम में अब उनकी जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को किसी और खिलाड़ी को खोजना पड़ेगा। फिलहाल मार्कस स्टोइनिस दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे हैं।

मार्कस स्टोइनिस के इस फैसले को लेकर फैंस कई सवाल खड़े कर रहे हैं। मार्कस स्टोइनिस ने अपने रिटायरमेंट पर कहा कि, 'ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए वनडे क्रिकेट खेलना वाकई एक अविश्वसनीय यात्रा रही है और मैं हर एक सुनहरे पल के लिए आभारी हूं। इंटरनेशनल स्टेज पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक ऐसी चीज होती है जिसे मैं हमेशा ही याद रखूंगा। ये एक आसान फैसला नहीं था, लेकिन मेरा मानना है कि ये मेरे लिए वनडे से दूर होने और अपने करियर के अगले चैप्टर पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने के लिए सही समय है। हालांकि, मार्कस स्टोइनिस ने अचानक ये फैसला क्यों लिया इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। चैंपियन ट्रॉफी का आगाज जल्द होने वाला है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story