TRENDING TAGS :
Marnus Labuschagne vs Virat Kohli: कोहली बार-बार कर रहे थे लाबुशेन से स्लेजिंग, क्या था लाबुशेन का जवाब, हुआ खुलासा
Marnus Labuschagne vs Virat Kohli: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 रनों की नाबाद अहम पारी खेलकर बड़ा योगदान दिया था।
Marnus Labuschagne vs Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया। इस मैच में एक जबरदस्त रोमांच की उम्मीद थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने यहां एक बेहतरीन प्रदर्शन को अंजाम देते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर छठी बार वर्ल्ड कप के खिताब को जीतने में सफलता हासिल की। भारतीय टीम को यहां एक बार फिर से निराशा का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मैच में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को काफी परेशान किया।
विराट कोहली ने फाइनल मैच में कईं बार लाबुशेन के साथ की स्लेजिंग
ऑस्ट्रेलिया की टीम एक वक्त 47 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाकर संकट की स्थिति में थी, जहां से टीम इंडिया के लिए 241 के टारगेट के बावजूद भी मैच बन गया था। ऐसे में क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के धैर्य को डिगाने का काफी प्रयास किया। विराट कोहली को मैच के दौरान कईं बार मार्नस लाबुशेन को स्लेज करते हुए देखा गया। कोहली ने मार्नस लाबुशेन को कईं बार परेशान करने की कोशिश की।
कोहली की स्लेजिंग पर लाबुशेन ने किया खुलासा
मार्नस लाबुशेन ने इस मैच में बहुत ही सूझबूझ तरीके से बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए ट्रेविस हेड के साथ 192 रनों की विनिंग साझेदारी करने में खास रोल अदा किया। उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन की नाबाद पारी खेली। इस अहम योगदान के बाद मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली के द्वारा की गई स्लेजिंग को लेकर बड़ा खुलासा किया। लाबुशेन ने बताया कि कैसे कोहली ने उन्हें बार-बार तंग करने की कोशिश की , लेकिन उन्होंने इसका जवाब बस इतना ही दिया कि उन्हें इस शोर में उनकी कुछ भी बातें सुनाई नहीं दे रही हैं।
कोहली के स्लेज पर केवल कहा, ‘मुझे कुछ नहीं सुनाई दे रहा’
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने अपने न्यूजलेटर में 'माय वर्ल्ड कप फाइनल रैप' टाइटल में लिखा कि, “वहां बहुत शोर था और उस वक्त टीम इंडिया ने बहुत तेजी से मोमेंटम बना लिया था। भारतीय टीम मेरे पास आ रही थी और सच बताऊं तो मैं जवाब में बस इतना ही कह सका था कि "आप जो भी कह रहे हैं मैं इस शोर में कुछ भी नहीं सुन पा रहा हूं।"
इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आगे लिखा कि, “बस के मैदान तक पहुंचने के दौरान हमने देखा कि लगभग 5 किलो मीटर दूर से फैंस लाइन लगाए हुए थे। यह देखना आश्चर्यजनक था कि वहां फैंस इस मुकाबले के लिए कितने उत्साही थे। भीड़ एक नीले सागर की तरह थी। ऐसा लग रहा था जैसे यह हमारे और बाकी पूरी दुनिया के बीच मुकाबला था। इस तरह का माहौल हम पसंद भी करते हैं।“