×

मैरीकॉम नहीं खेल पाएंगी रियो ओलिंपिक, क्वालिफाइंग मुकाबले में हारीं

By
Published on: 21 May 2016 5:41 PM IST
मैरीकॉम नहीं खेल पाएंगी रियो ओलिंपिक, क्वालिफाइंग मुकाबले में हारीं
X

नई दिल्ली: भारत की महिला मुक्केबाज मैरीकॉम रियो ओलिंपिक के लिए क्वालिफ़ाई करने में नाकाम रहीं। कज़ाकिस्तान में चल रही विश्व मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में दूसरे ही दौर में जर्मनी की बॉक्सर एज़ीज निमामी ने मैरी कॉम को मात दी। मैरीकॉम के पास क्वालिफ़ाई करने का यह आखिरी मौका था। वह इसे गंवा बैठी हैं।

रियो खेलों में नहीं आएंगी नजर

-पांच बार की विश्व चैंपियन और लंदन ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम अब रियो खेलों में नज़र नहीं आएंगी।

-पिछले महीने वह एशियन क्वालिफाइयर्स में भी नाकाम रही थीं।

-टूर्नामेंट में जाने से पहले 33 वर्षीय इस मुक्केबाज़ ने कहा था कि वह इस टूर्नामेंट में क्वालिफ़ाई करने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।

-लेकिन वह नाकाम रहीं।



Next Story