×

सोशल साइट्स पर वायरलः TV तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह

Admin
Published on: 27 Feb 2016 11:36 PM IST
सोशल साइट्स पर वायरलः TV तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह
X

लखनऊ: इंडिया-पाकिस्तान के बीच खेले गए एशिया कप टी-20 क्रिकेट सीरीज में इंडिया ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही जहां एक तरफ लोगों ने पटाखे जलाकर खुशियां मनाईं वहीं दूसरी तरफ पाकिस्‍तान में टीवी तोड़ने की खबरें आ रही हैं। मैच के बाद सोशल साइट्स पर कुछ मज़ेदार मैसेजेज भी वायरल हुए हैं।

भारत की जीत के बाद सोशल साइट्स पर

-टी वी तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह।

-जीत के बाद इंडिया में- जय हो, विजय हो, अजय हो भारत तुम।

-क्रिकेट का फ़िल्मी कनेक्शन- आल क्रेडिट्स गोज टू अनुष्का शर्मा फॉर इंडिया विन।

-पॉलिटिकल टच- दस रन इनसे बनाये नहीं जाते और चाहिए इनको कश्मीर।

-मैच से पहले अफरीदी ने कहा था- हम विराट को 100 नहीं बनाने देंगे, क्यूंकि हम 90 पर आल आउट हो जाएंगे।

-इन चेंजिंग रूम, पाकिस्तान प्लेयर्स- अपुन हारें या जीतें ये मत देखो बस हम सबको बैटिंग मिलनी चाहिए।

-वो मज़ा न इश्क़ में है न तकरार में है, जो मज़ा पाकिस्तान की हार में है।



Admin

Admin

Next Story