TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Mastercard BCCI new title sponsor: मास्टरकार्ड बना बीसीसीआई का नया टाइटल स्पोंसर, पेटीएम ने बीच में तोड़ी डील

भारत क्रिकेट टीम के मौजूदा टाइटल स्पोंसर पेटीएम ने बीच में ही बीसीसीआई से अपना डील तोड़ लिया है। अब बीसीसीआई ने अपने टाइटल अधिकार मास्टरकार्ड को दे दिए हैं।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 26 July 2022 1:21 PM IST (Updated on: 26 July 2022 1:23 PM IST)
Mastercard BCCI new title sponsor: मास्टरकार्ड बना बीसीसीआई का नया टाइटल स्पोंसर, पेटीएम ने बीच में तोड़ी डील
X

BCCI new title sponsor (Image Credit: Twitter)

Mastercard BCCI new title sponsor: फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) ने भारतीय टीम के टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना नाम वापस ले लिया है। पेटीएम ने बीसीसीआई (BCCI) के साथ समय से पहले ही अपनी डील तोड़ ली है और बीसीसीआई ने भारत में होने वाले मैचों के लिए टाइटल स्पॉन्सरशिप के अधिकार ग्लोबल पेमेंट और टेक्नोलॉजी कंपनी मास्टरकार्ड (Mastercard) को ट्रांसफर कर दिए है। अब भारत में होने वाले सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों का टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड होगा।

भारतीय टीम को अपनी जमीन में अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है, जो कि टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर मास्टरकार्ड की पहली सीरीज होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज 20 से 25 सितंबर तक खेली जाएगी, सीरीज का पहला मैच मोहाली (20 सितंबर), दूसरा मैच नागपुर (23 सितंबर) और तीसरा मैच हैदराबाद (25 सितंबर) में खेला जाएगा।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत की टीम साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। जहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले भारत का आखिरी सीरीज होगा। इस सीरीज के टी20 मैच 28 सितंबर, 1 अक्तूबर और 3 अक्तूबर को खेले जाएंगे। भारत में होने वाले इन सभी सीरीज के टाइटल अधिकार अब मास्टरकार्ड के पास है।

पेटीएम ने टाइटल स्पॉन्सर छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी

पेटीएम ने जुलाई के शुरुआत में ही बीसीसीआई को बताया था कि अब वह टाइटल स्पॉन्सर छोड़ने चाहता है और उसने ही ये अधिकार मास्टरकार्ड को ट्रांसफर करने को कहा था। ऐसे में अब बीसीसीआई ने पेटीएम के साथ हुई डील को मास्टरकार्ड को ट्रांसफर कर दिया है। अब टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर मास्टरकार्ड प्रति मैच के 3.8 करोड़ रूपए बीसीसीआई को देगा।

इससे पहले पेटीएम ने बीसीसीआई से ये अधिकार साल 2023 तक के लिए खरीदे थे, लेकिन अब वह इससे अलग हो गया। पेटीएम ने साल 2019 में बीसीसीआई के साथ ₹326.80 करोड़ की टाइटल स्पॉन्सर डील साइन की थी। इन अधिकारों की कीमत ₹3.80 करोड़ प्रति मैच थी। जो कि पिछले डील में हुए प्रति मैच कीमत ₹2.4 करोड़ रुपए से कई अधिक थे। पेटीएम पहली बार साल 2015 में भारतीय क्रिकेट का टाइटल स्पॉन्सर बना था।



\
Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story