×

IND vs SL: भारत को दूसरे वनडे में अकेले दम पर हराने वाले मैच विनर जेफरी वांडरसे ने खोला राज, बताया कैसे टीम इंडिया को किया परेशान

IND vs SL: भारतीय टीम के बल्लेबाजों के लिए दूसरे वनडे मैच में जेफरी वांडरसे ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अकेले दम पर टीम इंडिया को दी मात

Kalpesh Kalal
Published on: 5 Aug 2024 9:36 AM IST
Jeffrey Vandersay
X

Jeffrey Vandersay (Source_Social Media)

IND vs SL: भारतीय क्रिकेट टीम जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज बल्लेबाज। ये वो बल्लेबाज जिनकी वर्ल्ड क्रिकेट में तूती बोलती है। इनके आगे बड़े से बड़े गेंदबाज के होश उड़ जाते हैं। लेकिन ये बल्लेबाज एक ऐसे गेंजबाज के सामने ढ़ेर हो जाते हैं, जो करीब 7 महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने उतरा। वो गेंदबाज जो अब तक अपने करियर में गिनती के मैच खेला है, लेकिन ऐसे गेंदबाज के सामने भारतीय दिग्गजों के पसीनें छूट गए

भारत के दिग्गज के जेफरी वांडरसे के सामने छूटे पसीनें

टीम इंडिया को श्रीलंका जैसी कमजोर टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऐसा मजा चखाया है कि वो लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे। भारत जैसे विश्व स्तरीय और मजबूत टीम को एक अकेले गेंदबाज स्पिनर जेफरी वांडरसे ने मजा चखाया। जेफरी वांडरसे को इस वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था, लेकिन वो वानिन्दु हसरंगा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में आए। जहां उनसे ऐसी उम्मीद तो सपने मे किसी ने नहीं की थी।

वांडरसे ने टीम इंडिया की बल्लेबाजी की तोड़ी कमर, झटके 6 विकेट

लेकिन कोलंबो में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में जेफरी वांडरसे ने वंडर कर दिखाया। उन्होंने यहां पर टीम इंडिया की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और सिर्फ 33 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने भारतीय टीम के तमाम बड़े बल्लेबाजों को निपटा दिया। वांडरसे ने रोहित शर्मा के विकेट के साथ शुरुआत की, जिसके बाद शुभमन गिल, शिवम दुबे, विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के विकेट निकाले और श्रीलंका के लिए जीत की पटकथा लिखी। भारत के अकेले दम पर धराशाही करने वाले जेफरी वांडरसे ने मैच के बाद बड़ा खुलासा किया है।

वांडरसे ने अपने प्रदर्शन को लेकर किया खास खुलासा

अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द मैच बने जेफरी वांडरसे ने प्रेंजेटेशन सेरेमनी में कहा कि, “विकेट पर मदद मिल रही थी। मैं चाह रहा था कि मैं अच्छी जगह पर गेंदबाजी करूं। मैं काफी दिनों के बाद खेल रहा था इसलिए मुझे ऐसा करना जरूरी भी था। पहला विकेट मिलने के बाद मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया। मैं उसी लाइन और लेंथ पर गेंद डालता रहा और अंत में भगवान की कृपा से मैं 6 विकेट लेने में सफल रहा। टीम में आने से पहले मैं बहुत दबाव में था। उन्हें इस मैच में कुछ तो करना ही था। इस तरह के स्पेल का श्रेय लेना आसान है, लेकिन मैं बल्लेबाजों को भी श्रेय देना चाहता हूं, जिन्होंने एक अच्छा स्कोर बनाया।“



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story