×

LSG vs MI Highlights: मुंबई की लगातार आठवीं हार, लखनऊ ने 36 रन से हराया, केएल राहुल का नाबाद शतक

IPL 2022 LSG vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज इस सीजन का 37 वा मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच शाम 7:30 बजे से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिसमें लखनऊ की टीम ने मुंबई की टीम को 36 रन से हराया।

Prashant Dixit
Published on: 24 April 2022 7:00 PM IST (Updated on: 24 April 2022 11:42 PM IST)
IPL 2022 LSG vs MI Highlights
X

IPL 2022 LSG vs MI Highlights (image-social media)

IPL 2022 LSG vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज इस सीजन का 37 वा मैच मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच शाम 7:30 बजे से मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह इस सीजन दोनों टीम के बीच दूसरा मुक़ाबला है। पहले मैच में एमआई को 18 रन से हार मिली थीं। दोनों टीम ने अभी तक इस सीजन 7 -7 मैच खेलें है, जहा लखनऊ की टीम ने चार में जीत दर्ज की है, तो मुंबई की टीम अभी भी इस सीजन की पहली जीत की तलाश में है।

मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है, अब जीत दर्ज करके कई टीमों का खेल जरूर बिगड़ेगी। आज एमआई की टीम जीत दर्ज करके पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। तो लखनऊ की टीम जीत दर्ज करके अंक तालिका में टॉप चार में पहुंचना चाहेंगी। दोनों टीम के बीच यह मुकाबला कांटे का देखने को मिल रहा है, क्योंकि मुंबई की टीम जीत की भूखी है, तो लखनऊ की टीम मुकाबले को बहुत क़रीब तक ले जानें में माहिर है। जिसके चलते मुकाबला और रोमांचक हो गया है।

LSG ने MI को 36 रन से हराया

दूसरी पारी - MI - 132 / 8 - 20 ओवर

20वा ओवर - क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में रन देकर 2 रन देकर 3 विकेट चटकाएं।

19वा ओवर - दुष्‍मंथा चमीरा ने अपने इस अन्तिम ओवर में मात्र 5 रन दिए, टीम का स्कोर 130/5 पहुंचा।

18वा ओवर - जेसन होल्डर ने अपने इस आखिरी ओवर में मात्र 6 रन दिए, साथ ही तिलक वर्मा 38 रन का विकेट भी चटकाया।

17वा ओवर - मोहसिन खान के इस ओवर में मात्र 9 रन बने, पोलार्ड ने दूसरी गेंद पर 1 छक्का भी लगाया था।

16वा ओवर - जेसन होल्डर के इस ओवर में 12 रन बने। तिलक वर्मा ने 2 चौंका लगाए।

15वा ओवर - मोहसिन खान ने अपने इस ओवर में 5 रन दिए। टीम का स्कोर 98/4 रन।

14वा ओवर - रवि विश्नोई के इस ओवर में कुल 16 रन पड़े, इस ओवर में तिलक वर्मा ने 2 छक्का लगाए।

13वा ओवर - दुष्‍मंथा चमीरा ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए। टीम का स्कोर पहुंचा 77/4 रन।

12वा ओवर - आयुष बडोनी ने अपने इस ओवर में 6 रन देकर एक महत्वपूर्ण सूर्य कुमार यादव का विकेट लिया।

11वा ओवर - रवि विश्नोई ने इस ओवर में मात्र 7 रन दिए। टीम का स्कोर पहुंचा 66/3 रन।

दसवां ओवर - क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में मात्र तीन देकर रोहित शर्मा 39 को आउट किया ।

नौवा ओवर - मोहसिन खान ने इस ओवर में 2 रन देकर, 1 विकेट भी चटकाया, टीम का स्कोर 56/2 रन।

आठवा ओवर - रवि विश्नोई ने अपने इस ओवर में 5 रन देकर एक ईशान किशन का विकेट भी लिया।

सातवा ओवर - क्रुणाल पांड्या ने इस ओवर में 6 रन दिए, टीम के लिए के किफायती ओवर।

छठवां ओवर - जेसन होल्डर के इस ओवर में 12 रन खर्च, टीम का स्कोर पावर प्ले के बाद 43 रन पहुंचा।

पांचवा ओवर - क्रुणाल पांड्या ने अपने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 31 रन।

चौथा ओवर - दुष्‍मंथा चमीरा ने अपने इस ओवर में भी मात्र 5 रन दिए, रोहित ने एक चौका भी लगाया।

तीसरा ओवर - जेसन होल्डर ने अपने इस ओवर में मात्र 6 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 18 रन।

दूसरा ओवर - दुष्‍मंथा चमीरा ने अपने इस ओवर में मात्र 1 रन दिया, टीम के लिए किफायती ओवर साबित हुआ।

पहला ओवर - मोहसिन खान ने अपने इस ओवर में 11 रन खर्च किए, 6 एक्स्ट्रा रन खर्च किए। टीम का स्कोर 11 रन।

पहली पारी - LSG - 168 / 6 - 20 ओवर

20वा ओवर - राइली मेरेडिथ के इस ओवर कुल 13 रन बने साथ ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने शतक भी पूरा किया, उन्होंने 62 गेंद में नाबाद 103 रन बनाए। साथ ही आयुष बडोनी 14 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद बैटिंग करने आएं जेसन होल्डर 2 गेंद बिना खाता खोलें नाबाद वापस लौटे।

19वा ओवर - जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में मात्र 4 रन बने, टीम का स्कोर पहुंचा 155/5 रन।

18वा ओवर - जयदेव उनादकट के इस ओवर में कुल 15 रन बने, केएल राहुल ने 3 लगातार चौके जड़े। टीम का स्कोर 151/5 रन पहुंचा।

17वा ओवर - जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में कुल 10 रन बने, साथ ही राहुल ने 2 चौका जड़े। टीम का स्कोर 136/5 रन है।

16वा ओवर - राइली मेरेडिथ इस ओवर में 10 रन बने, साथ ही दीपक हुड्डा 10 रन को आउट किया। आयुष बदोनी बल्लेबाज़ के लिए आय मैदान पर। टीम का स्कोर 126/5 रन।

15वा ओवर - जयदेव उनादकट के इस ओवर में कुल 8 रन बने, साथ ही दीपक ने एक चौका लगाया। टीम का स्कोर 116/4 रन है।

14वा ओवर - कायरन पोलार्ड के इस ओवर में मात्र 5 रन बने, साथ ही क्रुणाल पांड्या 1 रन को आउट किया। अब बल्लेबाजी के लिए दीपक हुड्डा आए है। टीम का स्कोर 108/4 रन है।

13वा ओवर - डेनियल सैम्‍स के इस ओवर में कुल 18 रन पड़े, राहुल ने इस ओवर में दो छ्क्का लगाएं, सैम्‍स ने साथ ही मार्कस को आउट किया। टीम का स्कोर 103/3 रन है।

12वा ओवर - कायरन पोलार्ड के इस ओवर में मात्र 3 रन बन पाएं, साथ ही पोलार्ड ने मनीष 21 को आउट भी किया। अब बल्लेबाज़ी के लिए मार्कस आएं।

11वा ओवर - बुमराह के इस ओवर में कुल 10 रन बने, राहुल 47* और मनीष 21* के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी। राहुल 37 गेंद में 50 रन ने पूरा किया अर्धशतक ।

दसवां ओवर - राइली मेरेडिथ के इस ओवर में कुल 17 रन पड़े, मनीष ने 1 छक्का लगाया, और राहुल ने 2 चौके भी जड़े।

नौवा ओवर - जयदेव उनादकट के इस ओवर में कुल 10 रन पड़े, इस ओवर में केएल राहुल ने 1 गगनचुम्बी छक्का भी लगाया।

अठवा ओवर - ऋतिक शौकीन के इस दूसरे ओवर में 7 रन बने, केएल राहुल 27 रन का नाबाद खेल रहे है।

सातवा ओवर - डेनियल सैम्‍स के इस ओवर में 6 रन बने, यह पावर प्ले के बाद का पहला ओवर था।

छठवा ओवर - यह पावर प्ले का आखिरी ओवर था, जो जयदेव उनादकट ने डाला, और मात्र 3 रन खर्च किए। टीम का स्कोर 32/1 रन है।

पांचवा ओवर - राइली मेरेडिथ ने अपने इस ओवर में कुल मात्र 2 रन खर्च किए, टीम के लिए एक किफायती ओवर रहा साबित हुआ।

चौथा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में कुल 7 रन खर्च किए, साथ ही एक महत्वपूर्ण विकेट क्विंटन डिकॉक का लिया। जिन्होंने 9 गेंद खेल कर 10 रन बनाएं, पारी में एक छक्का लगाया।

तीसरा ओवर - डेनियल सैम्‍स के अपने इस दूसरे ओवर में कुल 14 पर पड़े। जिसमें केएल राहुल ने 2 चौका लगाए।

दूसरा ओवर - ऋतिक शौकीन के इस ओवर में भी मात्र 4 रन बने, वो भी केएल राहुल ने पांचवीं गेंद पर चौका लगाया था।

पहला ओवर - डेनियल सैम्‍स ने अपने और पारी के इस पहले ओवर में मात्र 2 रन दिए। जबकि बल्लेबाजी के लिए LSG की और से केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक ने पारी की शुरूआत की।

लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम आज

केएल राहुल (कप्‍तान), क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, आयुष बडोनी, मार्कस स्‍टोइनिस, जेसन होल्‍डर, दुष्‍मंथा चमीरा, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई।

मुंबई इंडियंस की टीम आज

रोहित शर्मा (कप्‍तान), इशान किशन(विकेटकीपर), डेवाल्‍ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, ऋतिक शौकीन, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्‍स, राइली मेरेडिथ और जसप्रीत बुमराह।

मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

दोनों टीम की बल्लेबाजी

लखनऊ टीम की बल्लेबाज़ी इस सीजन अच्छी रही है, टीम के प्रमुख बल्लेबाज़ केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और दीपक हुड्डा है, जो अच्छी लय में हैं। जबकि मनीष पांडे और इविन लुईस फ्लॉप साबित हो रहे है। तो मुंबई की टीम में सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा और ईशान किशन ने अच्छी बल्लेबाज़ी की है, तो रोहित शर्मा और कीरोन पोलार्ड फ्लॉप साबित हुए है।

दोनों टीम की गेंदबाजी

लखनऊ टीम की गेंदबाज़ी ठीक रही है। टीम के लिए आवेश खान, जेसन होल्डर और दुष्मंथा चमीरा ने अच्छी गेंदबाज़ी से बल्लेबाजो को परेशान किया है, तो रवि विश्नोई और मार्कस स्टोइनिस कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। तो मुम्बई के लिए जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और बासिल थम्पी ने ठीक गेंदबाज़ी की है, पर बुमराह को छोड़ सभी गेदबाज मंहगे साबित हो रहे है, तो मुरुगन अश्विन और टाइमल मिल्स मंहगे साबित हो रहे है, कुछ ख़ास प्रर्दशन भी नही कर पा रहे है।

दोनों टीम इस प्रकार है

लखनऊ सुपर जायंट्स

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, इविन लुईस, दीपक हुड्डा, जैसन होल्डर, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, मनन वोहरा, मनीष पांडे, , रवि बिश्नोई, दुष्मंथा चमीरा, शाहबाज नदीम, मोहसिन खान, मयंक यादव, अंकित राजपूत, आवेश खान, एंड्रयू टाय, काइल मेयर्स, करण शर्मा और कृष्णप्पा गौतम।

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, डेवाल्ड ब्रेविस, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, बासिल थम्पी, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, टाइमल मिल्स, अरशद खान, डेनियल सैम्स, फैबियन एलन, संजय यादव और आर्यन जुयाल।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story