×

आईपीएल 2024 ने Hardik Pandya को अगले साल के लिए भी दिया गहरा जख्म

MI vs LSG Hardik Pandya: अब सीजन की समाप्ति के समय भी आईपीएल 2024 हार्दिक को अगले साल के लिए भी एक गहरा जख्म देकर चला गया

Sachin Hari Legha
Published on: 18 May 2024 5:08 PM IST
IPL 2024 MI vs LSG Hardik Pandya
X

IPL 2024 MI vs LSG Hardik Pandya (Photo. MI/IPL)

IPL 2024 MI vs LSG Hardik Pandya: साल 2024 का आईपीएल सीजन मुंबई इंडियंस कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। क्योंकि शुरुआत में जब उन्होंने गुजरात छोड़ मुंबई में जाने का फैसला किया। तब गुजरात टाइटंस के फैंस ने उनको सोशल मीडिया पर खूब गालियां दी, इसके बाद मुंबई में आकर मुंबई इंडियंस के कप्तान बन जाने के बाद एमआई तथा भारतीय क्रिकेट फैंस ने भी उनको हर संभव ट्रोल करना शुरू कर दिया। वहीं अब सीजन की समाप्ति के समय भी आईपीएल 2024 हार्दिक को अगले साल के लिए भी एक गहरा जख्म देकर चला गया।

Hardik Pandya को आईपीएल 2025 के लिए लगा गहरा झटका

आपको बताते चलें कि 2024 के आईपीएल से पहले मिली तमाम आलोचनाओं के बाद हार्दिक पांड्या ने जैसे-तैसे इस सीजन की शुरुआत की। लेकिन उनका हर मैदान पर स्टेडियम में दर्शकों ने सरे-आम ट्रोल करना शुरू कर दिया। जिसके बाद कई बार हार्दिक को लाइव मैच के दौरान रोते हुए भी देखा गया। इतना ही नहीं, सीजन के दौरान उनकी कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने टूर्नामेंट में सबसे खराब प्रदर्शन किया और दसवीं स्थान पर इस आईपीएल का समापन भी किया।

टीम इस टूर्नामेंट में सबसे पहले बाहर होने वाली फ्रेंचाइजी भी बनी है। हार्दिक पांड्या की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हुई। पूरे सीजन में उनका प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा। उन्होंने बल्ले तथा गेंद से सबको निराश किया। वहीं अब सीजन के समाप्त होते-होते भी उनका बड़ा झटका लगा है। क्योंकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ स्लो ओवर रेट के चलते उन पर 2025 के आईपीएल के पहले ही मैच पर बैन लग गया। अब आईपीएल 2025 के पहले मैच से हार्दिक पांड्या बाहर बैठेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को एलएसजी के खिलाफ मैच के दौरान धीमी ओवर गति के कारण हार्दिक पंड्या पर मैच फीस का 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है, साथ ही मुंबई के अगले मैच के लिए उनको बैन भी कर दिया गया है। बीसीसीआई द्वारा जारी की गई एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा गया, “आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पंड्या पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया और टीम के अगले मैच में खेलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया।”

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story