TRENDING TAGS :
MI vs SRH Highlights: हैदराबाद ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया, उमरान मलिक ने झटके 3 विकेट
IPL 2022 MI vs SRH Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 65 वा मैच मुंबई इंडियंस व सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। जिसमें हैदराबाद ने मुंबई को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा दिया। जबकि पारी के तीन विकेट उमरान मालिक ने झटके।
IPL 2022 MI vs SRH Highlights : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 65 वा मैच मुंबई इंडियंस (MI) व सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज खेला जाना है। यह मैच शाम 7:30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। एमआई और एसआरएच के बीच यह इस सीजन का पहला ही मुक़ाबला है। दोनों टीम को अंक तालिका में बात करें, तो एसआरएच की टीम ने 12 मैच में से 5 मैच में जीत दर्ज की है, और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। जबकि एमआई की टीम ने भी 12 मैच ही खेलें है, जिसमें से टीम ने 3 मैच में जीत दर्ज़ की है, और अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर मौजूद है। एमआई टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। पर जीत से साथ सीजन का अच्छा समापन करना चाहेंगी। तो हैदराबाद की टीम आज के मैच में बड़ी जीत दर्ज करके प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी।
SRH तीन रन से जीती
दूसरी पारी - MI - 190 / 7 - 20 ओवर
20वा ओवर - फजलहक फारूकी ने ने इस ओवर में 15 रन लुटाए, जिस के बाद srh ने मैच को 3 रन से जीत लिया। रमनदीप सिंह 14 रन बनाकर नाबाद रहे। इस ओवर में 1wd,0,2,2,4,0,6 रन आए।
19वा ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में बहुत किफायती गेंदबाजी की ओर बिना रन दिए संजय यादव 0 का विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 175/7 रन। इस ओवर में 0,W,0,0,0,0 विकेट आया।
18वा ओवर - टी नटराजन ने इस ओवर में 26 रन लुटाए, डेविड ने 4 छ्क्का लगाए। साथ ही टी नटराजन ने खुद ही टिम डेविड 46 को रन आउट किया। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1wd,6,1wd, 0,6,6,6,W विकेट आया।
17वा ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में मात्र मात्र 9 रन खर्च करके ट्रिस्टन स्टब्स 2 रन का विकेट चटकाया। जिस के बाद टिम डेविड पहुंचे 22 रन पर। इस ओवर में 1,1,2,W,4,1 रन आए।
16वा ओवर - टी नटराजन ने इस ओवर में 13 रन लुटाए जिसके बाद एमआई टीम का स्कोर पहुंचा 140/4 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,4,2,1,1,1 रन आए।
15वा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में भी मात्र 4 रन देकर दो विकेट तिलक वर्मा 8 और डेनियल 15 रन को आउट किया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 127/4 रन। इस ओवर में W,1,0,1,1, 1wd,W विकेट आए।
14वा ओवर - फजलहक फारूकी ने इस ओवर में 8 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 123/2 रन। तिलक वर्मा 8 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 1,4,2,0,1,0 रन आए।
13वा ओवर - वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में 13 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 115/2 रन। डेनियल सैम्स 13 रन बनाकर खेल रहे है। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,6,2,2,1 रन आए।
12वा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में जोरदार वापसी की ओर मात्र 5 रन देकर के ईशान किशन 43 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 102/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,0,W,1wd,0,0,0 रन आए।
11वा ओवर - वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में 8 रन देकर के कप्तान रोहित शर्मा 48 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिस के बाद टीम का स्कोर हुआ 97/1 रन। इस ओवर में 4,1,1,W,1,1 विकेट आया।
दसवा ओवर - अभिषेक शर्मा ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिसके बाद एमआई का स्कोर पहुंचा 89 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1lb,1,6,1,1,1 रन आए।
नौवा ओवर - उमरान मलिक ने इस ओवर में 17 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 78 रन। ईशान किशन पहुंचे अपने निजी 35 रन पर। इस ओवर में 2nb,1wd,5nb,1lb,6,0,0,1,1lb रन आए।
आठवा ओवर - टी नटराजन ने इस ओवर में 5 रन दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 61 रन। रोहित शर्मा पहुंचे अपने निजी 31 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,1,1,1,1 रन आए।
सातवा ओवर - वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में मात्र 5 रन की दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 56 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,1,1,1,1 रन आए।
छठवा ओवर - फजलहक फारूकी ने इस ओवर में भी मात्र 6 रन ही खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 50 रन के पार। रोहित 27 और ईशान 21 रन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी। इस ओवर में 1wd, 1,0,2,0,1,1 रन आए।
पांचवा ओवर - टी नटराजन ने इस ओवर में 16 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 45 रन। रोहित शर्मा पहुंचे अपने निजी 24 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 0,1,4,4,1,6 रन आए।
चौथा ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 29 रन। रोहित शर्मा 17 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 6,1,0,0,1,1 रन आया।
तीसरा ओवर - वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 20 रन। ईशान किशन पहुंचे 10 रन पर। इस ओवर में 4,1,0,1,4,0 रन आए।
दूसरा ओवर - भुवनेश्वर कुमार ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, जिसके बाद एमआई का स्कोर हुआ 10 रन। रोहित शर्मा पहुंचे अपने निजी 8 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,0,0,6,0 रन आए।
पहला ओवर - फजलहक फारूकी ने इस मैच के पहले और अपने सीजन के पहले ओवर में मात्र 2 रन खर्च किए। एमआई की पारी की शुरूआत करने ईशान किशन और रोहित शर्मा ही आए।
पहली पारी - SRH - 193 / 6 - 20 ओवर
20वा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, साथ ही वाशिंगगटन 9 रन का विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 20 ओवर में 193/6 रन। इस ओवर में 0,4,1,0,2,W विकेट आए।
19वा ओवर - राइली मेडरिथ ने इस ओवर में 11 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 186/5 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1, 1wd,3,1,2,1wd,2,0 रन आए।
18वा ओवर - रामदीप सिंह ने इस ओवर में मात्र 2 रन खर्च दो विकेट पहला राहुल त्रिपाठी 76 रन का तो दूसरा एडेन मार्कराम 2 रन को पवेलियन भेजा। इस ओवर में 1,W,0,1,0,W विकट आया।
17वा ओवर - राइली मेडरिथ ने इस ओवर में 9 रन खर्च करके निकोलस पूरन 38 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 173/3 रन। इस ओवर में 1,6,1,0,W,1 रन आया।
16वा ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में 16 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 150 रन के पार। राहुल त्रिपाठी पहुंचे अपने निजी 69 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,6,4,0,4 रन आए।
15वा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में भी अच्छी गेंदबाज़ी की ओर मात्र 5 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 148/2 रन। निकोलस पूरन 36 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 1,1,2, 0,1,0 रन आए।
14वा ओवर - मयंक मार्कण्डेय ने इस ओवर में 14 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 143/2 रन। राहुल त्रिपाठी 50 रन ने पूरा किया अपना नाबाद अर्धशतक। इस ओवर में 1,1,4,6,1,1 रन आए।
13वा ओवर - राइली मेडरिथ इस ओवर में 17 रन लुटाए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 129/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,2, 1,6,6,1 रन आए।
12वा ओवर - रामदीप सिंह ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 112/2 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,1,1wd,1,1,4 रन आए।
11वा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में अच्छी वापसी की ओर मात्र 5 रन ही दिए, जिसके बाद राहुल त्रिपाठी पहुंचे निजी 39 रन पर इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,0,0,1,0,0 रन आए।
दसवा ओवर - रामदीप सिंह ने इस ओवर में मात्र 8 रन ही खर्च किए और साथ ही प्रियम गर्ग 42 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिसके बाद स्कोर हुआ 97/2 रन। इस ओवर में 4,1,1,1,W,1 विकेट आया।
नौवा ओवर - मयंक मार्कण्डेय ने इस ओवर में 12 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 89/1 रन। प्रियम गर्ग पहुंचे 41 रन पर। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 2,4,1,1,4,0 रन आए।
आठवा ओवर - संजय यादव ने इस ओवर में 15 रन लुटाएं, जिसके बाद राहुल त्रिपाठी 26 और प्रियम गर्ग 29 रन के बीच 50 रन की साझेदारी भी हुई पूरी। इस ओवर में 0,6,1,4,1wd,2,1wd,0 रन आए।
सातवा ओवर - मयंक मार्कण्डेय ने इस ओवर में मात्र 5 रन ही दिए, जिसके बाद टीम का स्कोर हुआ 62/1 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,1,1,1,1,0 रन आए।
छठवा ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में 11 रन लुटाएं, जिसके बाद राहुल त्रिपाठी अपने निजी 24 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 0,2,1,1,6,1 रन आया।
पांचवा ओवर - जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 15 रन लुटाएं, जिसके बाद srh का स्कोर पहुंचा 46/1 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 1,0,0,6,4,4 रन आए।
चौथा ओवर - संजय यादव ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 31/1 रन। प्रियम 9 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। इस ओवर में 0,0,4,0,4,0 रन आए।
तीसरा ओवर - डेनियल सैम्स ने इस ओवर में 11 रन लुटाकर के अभिषेक शर्मा 9 रन का महत्वपूर्ण विकेट चटकाया। जिनके बाद बल्लेबाजी करने राहुल त्रिपाठी आए। इस ओवर में 1,4,1,W,1,4 रन आए।
दूसरा ओवर - राइली मेडरिथ ने इस ओवर में 7 रन खर्च किए, जिसके बाद एसआरएच का स्कोर पहुंचा दो ओवर में 5 रन। इस ओवर में कुछ इस प्रकार से 4,2,0,1,0,0 रन आए।
पहला ओवर - डेनियल सैम्स ने इस मैच के पहले ओवर में मात्र 5 रन खर्च किए। SRH की पारी की शुरूआत करने आज अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग आए मैदान पर।
मुंबई ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाज़ी
मुंबई इंडियंस की टीम (MI Full Squad)
रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन, एन तिलक वर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, टिम डेविड, फैबियन एलन, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, हृतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, अरशद खान, राइली मेडरिथ, एम अश्विन, बासिल थंपी, ट्रिस्टन स्टब्स, डेनियल सैम्स, जोफ्रा आर्चर, संजय यादव, मयंक मार्कंडे और जयदेव उनादकट।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम (SRH Full Squad)
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमेरियो शेफर्ड, मार्को यानसन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन।