×

Virat Kohli Palestine Fan Video: फाइनल मैच में विराट कोहली की सुरक्षा में बड़ी चूक, फिलिस्तीनी समर्थक ने लाइव मैच में की ये हरकत

World Cup 2023 IND vs AUS Virat Kohli Palestine Fan Video: मैच के दौरान जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी फिलिस्तीन का एक समर्थक उनके करीब आने की कोशिश करता है और उनके कंधे पर भी हाथ रख लेता है

Sachin Hari Legha
Published on: 19 Nov 2023 4:46 PM IST
Virat Kohli Palestine Fan
X

Virat Kohli Palestine Fan (photo. Social Media)

World Cup 2023 IND vs AUS Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ऐसी घटना हो गई जिसकी शायद ही किसी ने कल्पना की होगी। असल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे, वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में भारत से मिलो दूर बसे फिलिस्तीन देश के समर्थक ने लाइव मैच में सुरक्षा को भंग कर दिया। जिसकी तस्वीर भी अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है।

विराट कोहली की सुरक्षा में हुई चूक

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां लगभग 1,30,000 के करीब केवल दर्शक मैच देखने के लिए गए हुए हैं और मैदान में अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट भी कर रहे हैं। लेकिन, मैच के दौरान जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी फिलिस्तीन का एक समर्थक उनके करीब आने की कोशिश करता है और उनके कंधे पर भी हाथ रख लेता है।

यहां विचार करने वाली बात यह है कि इतनी कड़ी सुरक्षा को तोड़कर यह दर्शन विराट कोहली (Virat Kohli) तक पहुंचने में कैसे सफल रहा। हालांकि समय रहते फिलिस्तीन के इस समर्थक को सुरक्षा कर्मचारियों ने पकड़ा और मैदान से बाहर भी लेकर गए। इसके बाद अब मैन स्ट्रीम मीडिया में भी इस व्यक्ति की चर्चा होने लगी है।

अर्धशतक के तुरंत बाद विराट कोहली हुए आउट

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में विराट कोहली ने भारत की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला और केएल राहुल के साथ मिलकर शानदार अर्थक्षतकीय साझेदारी भी की और अपना भी एक ओर अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह इस साझेदारी को लंबी नहीं कर पाए और 63 गेंद में 54 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उनके बल्ले से 04 शानदार चौके भी देखने को मिले। भारत अभी भी इस मैच में संघर्ष करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story