×

चुप्पी तोड़ मिताली ने खोले राज, बताया कैसे कोच ने किया अपमानित

भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। सिर्फ रमेश ही नहीं उन्होंने सीओए सदस्य डायना एडुल्जी पर भी पद का फायदा उठाने का आरोप लगाया है।

Rishi
Published on: 27 Nov 2018 12:42 PM GMT
चुप्पी तोड़ मिताली ने खोले राज, बताया कैसे कोच ने किया अपमानित
X

नई दिल्ली : भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कैप्टन मिताली राज ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार पर कई गंभीर आरोप लगाए। सिर्फ रमेश ही नहीं उन्होंने सीओए सदस्य डायना एडुल्जी पर भी पद का फायदा उठाने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें, मिताली को वेस्ट इंडीज में खेले गए वर्ल्ड टी20 में लगातार अर्धशतक के बावजूद सेमीफाइनल में मौका नहीं दिया गया जिस मैच में भारत को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी और क्रिकेट ऑपरेशंस जीएम सबा करीम को मिताली ने चिट्ठी लिख अपना पक्ष रखा है।

ये भी देखें :#IndvsSA : अब मिताली ने ‘बउआ’ बना जीता मैच, जय हो

क्या आरोप लगाए मिताली ने

मेरे 20 बरस के लंबे करियर में पहली बार मैने अपमानित और निराश महसूस किया। मुझे यह सोचने पर मजबूर होना पड़ा कि देश के लिए मेरी सेवाओं की अहमियत सत्ता में मौजूद कुछ लोगों के लिए है भी या नहीं या फिर वे मेरा आत्मविश्वास तोड़ना चाहते हैं : मिताली

मैं टी20 कप्तान हरमनप्रीत के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहती लेकिन मुझे बाहर रखने के कोच के फैसले पर उसके समर्थन से मुझे दुख हुआ: मिताली

मैं पहली बार देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहती थी और मुझे दुख यह भी है कि हमने स्वर्णिम मौका गंवा दिया: मिताली

मैंने हमेशा डायना एडुल्जी पर भरोसा जताया ओर उनका सम्मान किया। मैंने कभी यह नहीं सोचा कि वह मेरे खिलाफ अपने पद का दुरुपयोग करेंगी, खासकर तब जबकि वेस्ट इंडीज में जो कुछ मेरे साथ हुआ, मैं उन्हें बता चुकी थी। मुझे सेमीफाइनल से बाहर रखने के फैसले को उनके समर्थन से काफी दुखी हूं क्योंकि उन्हें तो असलियत पता थी: मिताली

ये भी देखें :मिताली के लिए बजाओ हाथ टूटने तक ताली, कर दिया है ये कमाल

रमेश पोवार पर आरोप

यदि मैं कहीं आसपास बैठी हूं तो वह निकल जाते थे या दूसरों को नेट पर बल्लेबाजी करते समय देखते थे लेकिन मैं बल्लेबाजी कर रही हूं तो नहीं रुकते थे: मिताली

मैं उनसे बात करने जाती तो फोन देखने लगते या चले जाते। यह काफी अपमानजनक था और सभी को दिख रहा था कि मुझे अपमानित किया जा रहा है। इसके बावजूद मैने अपना आपा नहीं खोया: मिताली

जब हम वेस्ट इंडीज पहुंचे, तब ही से सब कुछ शुरू हुआ। पहले कुछ इशारे मिले थे कि कोच पोवार का मेरे साथ व्यवहार ठीक नहीं है लेकिन मैंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया: मिताली

ये भी देखें :मिताली ने क्रिकेट के भगवान को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानिए

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story