×

Mohammad Amir की 5 साल बाद पाक टीम में होने जा रही है वापसी

Mohammad Amir Return In Pak ODI Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लंबे समय बाद Mohammad Amir की वापसी होने जा रही है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 22 Oct 2024 12:05 PM IST
Mohammad Amir, Pakistan Cricket Team, Sports, Cricket, Cricketer Ban
X

Mohammad Amir, Pakistan Cricket Team, Sports, Cricket, Cricketer Ban

Mohammad Amir Return In Pak ODI Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में लंबे समय बाद Mohammad Amir की वापसी होने जा रही है। पाक टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं। आमिर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे मैच 5 साल पहले खेला था।

Mohammad Amir की होगी पाक टीम में वापसी

दरअसल पिछले कुछ समय से पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है। हाल ही में टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में अब तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर बात सामने आ रही है। बता दें कि, आमिर 2024 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए खेलते हुए दिखाई दिए थे। अब पांच साल बाद मोहम्मद आमिर की पाक की वनडे में भी वापसी हो सकती है।


दरअसल आमिर ने साल 2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। आमिर ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले संन्यास से बाहर आने का फैसला किया था और पाकिस्तान टीम में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध करवाया। इसके बाद आमिर टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आए। अब ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, आमिर की वनडे टीम में वापसी होगी। बता दें कि, मोहम्मद आमिर ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर, 2019 में यानी करीब पांच साल पहले खेला था। हालांकि मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान की वनडे टीम में शामिल किए जाने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

बात करें अगर मोहम्मद आमिर की क्रिकेट करियर की तो अब तक मोहम्मद आमिर ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में Mohammad Amir के नाम 119 विकेट, वनडे की 60 पारियों में आमिर 81 और टी20 इंटरनेशनल की 61 पारियों में 71 विकेट चटकाए हैं।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story