×

Rishabh Pant को ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए- Mohammad Kaif ने आखिर क्यों दी ऐसी सलाह

Mohammad Kaif Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अक्सर अपने प्रोफेशन लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर चर्चा में रहते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 19 Jan 2025 2:38 PM IST
Rishabh Pant को ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए- Mohammad Kaif ने आखिर क्यों दी ऐसी सलाह
X

Mohammad Kaif Rishabh Pant (Credit: Social Media)

Mohammad Kaif Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत अक्सर अपने प्रोफेशन लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक को लेकर चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर से ऋषभ पंत चर्चे में है। वजह है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ का जरूरी सलाह, जो उन्होंने पंत को दिए हैं। Mohammad Kaif ने ऋषभ पंत के दोस्तों को लेकर उन्हें सतर्क रहने को कहा है।

Mohammad Kaif का Rishabh Pant को सलाह

दरअसल ऋषभ पंत का हालिया ऑस्ट्रेलिया दौरा ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। हाल ही में खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद ऋषभ पंत को लेकर चर्चाएं तेज हैं। BGT में भारत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। भारत का कोई भी बल्लेबाजी पूरे सीरीज में लगातार रन बनाने में नाकामयाब रहा। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहे जिनसे फैंस को सबसे ज्यादा उम्मीद थी लेकिन वे उम्मीदों पर खड़े नहीं उतरे। इनमें एक नाम ऋषभ पंत का भी रहा था।


ऋषभ पंत ने कुछ खास पारी भारतीय टीम के लिए नहीं खेली थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत का बल्ला ज्यादा चला नहीं जो चिंता का विषय रहा। वहीं इस पर मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान सामने आया है। आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच के तौर पर पंत के साथ काम कर चुके मोहम्मद कैफ ने ऋषभ पंत को लेकर खास सलाह दी है और बताया है कि, पंत को किन लोगों से दूर रहने की जरूरत है।

मोहम्मद कैफ ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, संजू को ऋषभ पंत से पहले तरजीह दी जानी चाहिए। मोहम्मद कैफ ने कहा कि, "पंत को हकीकत पहचानने की बहुत जरूरत है। अगर पंत से कोई कह रहा है कि आपके साथ गलत किया गया तो, वह सच नहीं कह रहा। ऋषभ पंत को ऐसे दोस्तों से दूर रहना चाहिए। किसी को पंत को बताना चाहिए कि, उनके सीमित ओवरों के आंकड़े अच्छे नहीं हैं। संजू ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह जरूर कमाई है। ऋषभ पंत को मेहनत करने की जरूरत है।" मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि, "पंत, जरूर संजू से बेहतर विकेटकीपर हैं। पंत एमएस धोनी के लेवल पर पहुंच गए हैं। लेकिन जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो संजू सैमसन अब काफी आगे निकल गए हैं। बता दें कि, चैंपियन ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत को जगह मिली है।



Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story