×

IND VS PAK: शमी ने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि वो भी फेर लेंगे अपना मुंह

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। शमी अब चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

Network
Newstrack Network
Published on: 23 Feb 2025 6:45 PM IST (Updated on: 23 Feb 2025 6:47 PM IST)
IND VS PAK: शमी ने  पाकिस्तान के खिलाफ बनाया ऐसा रिकॉर्ड कि वो भी फेर लेंगे अपना मुंह
X

IND VS PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया। शमी अब चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे लंबा ओवर फेंकने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। शमी का 11 गेंदों वाला ओवर जसप्रीत बुमराह के 9 गेंदों वाले ओवर को पीछे छोड़ चुका है। दिलचस्प बात यह है कि बुमराह ने भी पाकिस्तान के खिलाफ 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में वह लंबा ओवर फेंका था।

जहीर और पठान के क्लब में शामिल हुए शमी

मोहम्मद शमी भारत के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने वनडे में 11 गेंदों का ओवर फेंका। शमी से पहले जहीर खान और इरफान पठान भी इस अनचाहे रिकॉर्ड का हिस्सा बने थे। जहीर खान ने नवंबर 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 गेंदों का ओवर फेंका था, वहीं इरफान पठान ने मई 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 11 गेंदों का ओवर डाला। दिलचस्प बात ये है कि शमी, इरफान और जहीर तीनों ने पारी के पहले ओवर में यह अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज किया।

मोहम्मद शमी ने इमाम उल हक और बाबर आजम के खिलाफ 11 गेंदों का ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 5 वाइड गेंदें डालीं। हालांकि, इस ओवर में केवल 6 रन बने। शमी अपनी स्विंग को नियंत्रित करने और लाइन बनाए रखने में असफल रहे। शमी का यह ओवर आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के इतिहास का तीसरा सबसे लंबा ओवर भी था। इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के हसीबुल हुसैन और जिम्बाब्वे के तिनाशे पन्यांगरा ने 13-13 गेंदों का ओवर फेंककर सबसे लंबे ओवर का रिकॉर्ड कायम किया था।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story