×

कभी रिक्शा चलाता था ये खिलाड़ी, अब इस क्रिकेट बोर्ड में मिली बड़ी जिम्मेदारी

पीसीबी ने गुरुवार को पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ को लाहौर में मौजूद राष्ट्रीय हाई परफॉरमेन्स सेंटर का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। ये जिम्मेदारी भारत कैप्टन कूल राहुल द्रविड़ की तरह है, जिन्हें बीसीसीआई ने बेंगलुरू में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी का चीफ बनाया हुआ है।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 20 Aug 2020 8:32 PM IST
कभी रिक्शा चलाता था ये खिलाड़ी, अब इस क्रिकेट बोर्ड में मिली बड़ी जिम्मेदारी
X
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मोहम्मद को हाई परफॉर्मेंस सेंटर का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया

नई दिल्ली पीसीबी ने गुरुवार को पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ को लाहौर में मौजूद राष्ट्रीय हाई परफॉरमेन्स सेंटर का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। ये जिम्मेदारी भारत कैप्टन कूल राहुल द्रविड़ की तरह है, जिन्हें बीसीसीआई ने बेंगलुरू में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी का चीफ बनाया हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यूसुफ के अलावा पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद को स्पिन गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को और उसके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए एक बहुत बड़ा कदम उठाया है।

यह पढ़ें...अर्जुन ने इस एक्ट्रेस के साथ साइन की फिल्म, पहली बार साथ आएंगे नजर

mohammad yusuf

अनुभव से युवा क्रिकेटरों को मदद

यूसुफ कहा, यह उनके लिये अपनी दूसरी पारी शुरू करने का सही समय है क्योंकि वे इसके प्रति आशान्वित हैं और यह अवसर मिलने से खुश है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे अपने ज्ञान और अनुभव से युवा क्रिकेटरों की मदद कर सकेंगे। यूसुफ के साथ पूर्व विकेटकीपर अतीक उज जमां और तेज गेंदबाज मोहम्मद जाहिद भी इस केंद्र से जुड़ेंगे। अतीक ने एक टेस्ट और तीन वनडे जबकि जाहिद ने पांच टेस्ट और 11 वनडे खेले हैं।

यह पढ़ें...मजबूत ग्रामीण बिहारः नीतीश का तोहफा, 15 हजार करोड़ की योजनाएं चढ़ेंगी परवान

mohammad yusuf

दर्जी, रिक्शाचालक फिर क्रिकेटर

बता दें मोहम्मद यूसुफ का जन्म एक ईसाई परिवार में हुआ था। बाद में उन्होंने अपना धर्म परिवर्तन करा लिया। मोहम्मद यूसुफ बेहद ही गरीब परिवार में जन्मे थे और उनके पास पक्का मकान तक नहीं था। यूसुफ का घर लाहौर में स्थित झुग्गियों में था और उनके पिता रेलवे स्टेशन में सफाई कर्मचारी थे। घर का खर्चा नहीं चल पाता था तो यूसुफ ने बेहद ही कम उम्र में दर्जी की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। लेकिन दूसरे बच्चों की तरह यूसुफ को भी क्रिकेट खेलने का शौक था।

यूसुफ जब 16 साल के हुए तो लाहौर के गोल्डन जिमखाना क्लब की नजर उनके टैलेंट पर पड़ी।यहीं से उनका पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में जगह बनाने का कारवां शुरू हुआ। यूसुफ क्रिकेट खेलने के साथ-साथ अपना घर भी चलाते थे। उन्होंने दर्जी की दुकान पर काम करने के साथ-साथ रिक्शा तक चलाया था। यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट में 52 से ज्यादा की औसत से 7530 रन बनाए।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story