×

Mohammed Shami Chats with Sofia: पाक वूमेंन के बाद इस लड़की मोहम्मद शमी कर रहे थे परेशान! देखें वायरल चैट के स्क्रीनशॉट

Mohammed Shami Chats with Sofia:सोशल मीडिया एक लड़की ने मोहम्मद शमी पर एक बड़ा आरोप लगाया था। इस लड़की का नाम सोफिया है। सोफिया ने शमी पर आरोप लगाए थे कि शमी उसे परेशान करते हैं।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 17 Aug 2021 5:01 PM IST
Mohammed Shami
X

मोहम्मद शमी (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

Mohammed Shami Chats with Sofia: लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने अंग्रेजों को 151 रनों से हरा दिया है। इस मैच में जहां जसप्रीत बुमराह छाए रहे वहीं दूसरी पारी में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भी अपने बल्ले का कमाल दिखाया। लॉर्डस के मैदान में कमाल का प्रदर्शन दिखाने वाले शमी एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं, वो भी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर।

दरअसल, सोशल मीडिया एक लड़की ने मोहम्मद शमी पर एक बड़ा आरोप लगाया था। इस लड़की का नाम सोफिया (Sofia) है। सोफिया ने शमी पर आरोप लगाए थे कि शमी उसे परेशान करते हैं।

सोफिया ने लोगों से पूछा ये सवाल

सोफिया (Sofia) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था, " कोई मुझे बताया कि 1.4 मिलियन फॉलोअर्स वाला क्रिकेट का खिलाड़ी मुझे अचानक मैसेज क्यों करता है?" सोफिया के इस पोस्ट का स्क्रीन शॉट (Screen Shot) अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा शमी के इंस्टाग्राम (Instagram) से सोफिया को भेजे गए मैसेज का भी स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। इस वायरल में मैसेज (Viral Message) में शमी की ओर से लड़की को 'Good Afternoon' के मैसेज भेजे गए थे।

वायरल मैसेज का स्क्रीनशॉट (डिजाइन फोटो- सोशल मीडिया)

बता दें कि शमी के साथ ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी मोहम्मद शमी का नाम एक पाकिस्तानी लड़की के साथ जोड़ा जा रहा था। इस बात का खुलासा खुद उनकी पत्नी (Mohammed Shami Wife) हसीन जहां (Haseen Jahan) ने किया था। उनकी पत्नी ने शमी पर आरोप लगाया था कि उनका संबंध किसी पाकिस्तानी लड़की (Mohammed Shami Relation With Pak Woman) से है, जिसका नाम असिश्बा (Asishba) था। ये नाम सामने आने के बाद शमी का नाम पाकिस्तान लड़की के साथ खूब जोड़ा गया।

हसीन जहां ने शमी पर लगाए थे ये आरोप

बताते चलें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी का तलाक अभी तक हुआ नहीं है। बता दें कि साल 2018 में शमी की पत्नी हसीन जहां ने उन पर मारपीट, रेप, हत्या की कोशिश, दूसरी औरतों के साथ संबंध जैसे कई आरोप लगाए थे और पुलिस में मामला दर्ज कराया था जिसके बाद शमी के खिलाफ धारा 354 और आईपीसी की धारा 498 ए के तहत मामला दर्ज था। इन दोनों की शादी 6 जून 2014 को हुई थी। हसीन जहां कोलकता की फेमस मॉडल थी।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story