लंबे समय बाद बेटी से मिलकर इमोशनल हुए Mohammed Shami, फोटो वायरल

Mohammed Shami meets his daughter: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चे में रहते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 2 Oct 2024 5:14 AM GMT
Mohammed Shami, Cricket, Sports, Mohammed Shami Meet His Daughter
X

Mohammed Shami, Cricket, Sports, Mohammed Shami Meet His Daughter

Mohammed Shami Meets His Daughter: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चे में रहते हैं। एक बार फिर मोहम्मद शमी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल शमी को अपनी वाइफ हसीन जहां और बेटी आरिया से दूर रहते कई साल हो चुके हैं। वहीं लंबे समय बाद शमी अपनी बेटी से मिलकर इमोशनल हो गए।

लंबे समय बाद बेटी से मिलकर इमोशनल हुए Mohammed Shami

भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी बेटी से लंबे समय बाद मिले। शमी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शमी अपनी बेटी को गले लगाकर इमोशनल होते दिखे। अब मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो अपनी बेटी से मिलकर बहुत खुश हुए हैं। शमी अपनी बेटी के साथ शॉपिंग मॉल में घूमते हुए नजर आए। शमी ने वीडियो में अपनी बेटी को 'बेबो' कहकर भी बुलाया है। बता दें कि, मोहम्मद शमी कई साल पहले अपनी पत्नी हसीन जहां से अलग हो चुके हैं और अपनी बेटी से भी दूर हैं।


वहीं वायरल हो रही वीडियो में शमी और उनकी बेटी को साथ में देखा गया। इस विडियो में कई सारे सिक्योरिटी गार्ड्स ने घेरा हुआ था। शमी अपनी बेटी आरिया को नए जूते भी दिलाए। शमी ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा कि, "जब मैंने उसे बहुत लंबे अरसे बाद देखा तो जैसे मेरा समय रुक गया था। मैं तुम्हारे लिए अपना प्यार शब्दों में बयां नहीं कर सकता, बेबो। शमी की इस विडियो पर फैंस भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

क्रिकेट करियर की बात करें तो मोहम्मद शमी को पिछले साल ही 2023 वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान टखने में चोट आई थी। जिसके बाद शमी क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। मोहम्मद शमी अब काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं, लेकिन अभी मोहम्मद शमी वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं।


Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story