×

Mohammed Siraj ने अपने सिलेक्शन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

IPL: मोहम्मद सिराज इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने की तैयारी में हैं। मोहम्मद सिराज ने अपने सिलेक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Anupma Raj
Published on: 21 March 2025 12:08 PM IST (Updated on: 21 March 2025 12:14 PM IST)
Mohammed Siraj ने अपने सिलेक्शन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा
X

Mohammed Siraj (Credit: Social Media)

Mohammed Siraj Selection: भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं। हाल ही में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी।

मोहम्मद सिराज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान भारत के लिए आखिरी मैच खेला था।
फिलहाल मोहम्मद सिराज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटंस (GT) के लिए खेलने की तैयारी में हैं। वहीं मोहम्मद सिराज ने अपने सिलेक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Mohammed Siraj ने अपने सिलेक्शन को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपने सिलेक्शन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। Mohammed Siraj

भारतीय टीम से निकाले जाने को लेकर फिलहाल बहुत अधिक नहीं सोच रहे हैं। मोहम्मद सिराज उन चीजों पर ध्यान नहीं लगाना चाहते हैं जिन पर उनका कंट्रोल नहीं है। मोहम्मद सिराज का पूरा ध्यान फिलहाल अच्छे से अच्छा प्रदर्शन करने पर है।

मोहम्मद सिराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि, सिलेक्शन मेरे हाथ में तो नहीं है। मेरे हाथ में सिर्फ क्रिकेट की एक गेंद है और मैं इससे जितना कुछ अधिक कर सकता हूं वह करने की कोशिश कर रहा हूं। टीम इंडिया में सिलेक्शन के बारे में सोचकर मैं अपने ऊपर दबाव नहीं डालना चाहता क्योंकि मैं अपने प्रदर्शन पर ज्यादा से ज्यादा फोकस रखना चाहता हूं।

मोहम्मद सिराज ने आगे कहा कि, एक खिलाड़ी के तौर पर आपके दिमाग में ये जरूर चलता रहता है कि इंग्लैंड दौरा और एशिया कप होने वाला है लेकिन वास्तव में बहुत गंभीर होकर मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं। मेरा पूरा फोकस फिलहाल आईपीएल पर है। मैं अच्छा से अच्छा प्रदर्शन करके मैं गुजरात टाइटंस को एक बार और आईपीएल जिताने में मदद करना चाहता हूं। अब देखना दिलचस्प होगा कि, मोहम्मद सिराज की वापसी टीम इंडिया में कब होती है?

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story