×

Top 5 Indian Run Scorer 2023: 2023 में भारत की ओर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, रोहित-कोहली को पछाड़ कर पहले नंबर पर पहुंचा ये खिलाड़ी

Most runs for India in 2023 Top 5 Indian Run Scorer 2023: इस आर्टिकल में हम भारत के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने इस साल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं

Sachin Hari Legha
Published on: 24 Dec 2023 3:22 PM IST
Top 5 Indian Run Scorer 2023
X

Top 5 Indian Run Scorer 2023 (photo. BCCI)

Most runs for India in 2023 Top 5 Indian Run Scorer 2023: भारतीय टीम के लिए यह पूरा साल काफी ज्यादा बेहतरीन रहा। हालांकि घरेलू पिचों पर आयोजित हुए वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच टीम इंडिया बेशक हार गई थी। लेकिन, इस पूरे साल टीम का प्रदर्शन और टीम के तमाम खिलाड़ियों का भी प्रदर्शन काफी शानदार रहा। भारत ने इस साल वनडे तथा T20 फॉर्मेट में केवल 1-1 सीरीज हारी अन्य सभी सीरीजों में जीत प्राप्त की और टेस्ट फॉर्मेट में एक भी सीरीज नहीं हारने का कीर्तिमान भी रचा।

यहां तक की आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की रैंकिंग पर भी टीम इसी साल पहुंच चुकी है। इसका पूरा श्रेय खिलाड़ियों को जाता है। इस आर्टिकल में हम भारत के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने इस साल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। हालांकि इस लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा से भी ऊपर एक खिलाड़ी का नाम शामिल है।

05.) श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)


आपको बताते चलें कि पूरे साल चोटिल होने के बावजूद भी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वनडे फॉर्मेट में भारत के लिए 19 मैचों में इस साल 846 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 52.87 का रहा। उन्होंने इस साल तीन शतक और चार अर्धशतक भी जड़े। उनके हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो नाबाद 128 रन रहा।

04.) केएल राहुल (KL Rahul)


भारतीय टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने भी इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 24 वनडे मैचों में 1060 रन बनाकर टीम को योगदान दिया। उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 111 रन रहा, जो कि पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में उन्होंने जड़ा था। साल में उनके नाम 02 शतक और 07 अर्धशतक तक रहे, उनका एवरेज 66.25 का रहा।

03.) रोहित शर्मा (Rohit Sharma)


भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी इस साल 26 वनडे मैच खेलने का मौका मिला। उन्होंने इन मुकाबले में कुल 1255 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और 9 अर्धशतक भी देखने को मिले। उन्होंने 52.19 के एवरेज से पूरे साल बल्लेबाजी की है, उनका स्ट्राइक रेट सबसे अधिक रहा जो कि 177.007 के पार था।

02.) विराट कोहली (Virat Kohli)


किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2023 के कैलेंडर में 24 वनडे मैच खेले। इस दौरान 72.47 के सबसे ज्यादा एवरेज से उन्होंने 1377 रन बनाए। किंग कोहली का हाईएस्ट स्कोर इस साल नाबाद 166 रहा। उन्होंने साल भर में इस फॉर्मेट के दौरान 6 शतक और 08 अर्धशतक भी जड़े। इसी साल उन्होंने वर्ल्ड कप के दौरान सचिन तेंदुलकर का 49 वनडे शतक वाला रिकॉर्ड तोड़कर 50 शतक भी पूरे किए थे।

01.) शुभमन गिल (Shubman Gill)


युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को सबसे ज्यादा 29 वनडे मैच खेलने का मौका मिला। इस दौरान उन्होंने 1584 रन बनाए, यह पूरा साल इस खिलाड़ी के लिए काफी शानदार रहा। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 2023 में 05 शतक और 09 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने इस साल 63.36 के औसत से बल्लेबाजी की और उनका स्ट्राइक रेट 105.45 का रहा। हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो जनवरी 2023 में उन्होंने दोहरा शतक जड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ 208 रन बनाए थे, जो कि उनका हाईएस्ट भी रहा।



Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story