TRENDING TAGS :
रूट ने तोड़ा कोहली का ये बड़ा रिकॉर्ड, भारत-इंग्लैंड सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
Root vs Kohli: एजबेस्टन टेस्ट में पहले चार दिन भरपूर रोमांच देखने को मिला है। चौथे दिन के खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 259 रनों स्कोर बनाकर टेस्ट में अपना शिकंजा कस लिया है।
Root vs Kohli: एजबेस्टन टेस्ट में पहले चार दिन भरपूर रोमांच देखने को मिला है। चौथे दिन के खेल खत्म होने तक मेजबान इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 259 रनों स्कोर बनाकर टेस्ट में अपना शिकंजा कस लिया है। पांचवें दिन टेस्ट जीतने के लिए इंग्लैंड को सिर्फ 119 रनों की दरकरार है। चौथे दिन के खेल खत्म होने तक मैदान पर जो रूट और जोनी बेयरस्टो क्रीज पर मौजूद थे। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रूट ने बेयरस्टो के साथ मिलकर शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया है। जो रूट ने 76 रनों की नाबाद पारी खेलकर विराट कोहली (Root vs Kohli) के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
एक सीरीज में सर्वाधिक रनों के मामले में पछाड़ा:
बता दें जो रूट इस सीरीज में अभी तक कुल 671 रन बना चुके है। जबकि विराट कोहली ने 2016-17 के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुल 655 रन बनाए थे। अब उनके इस रिकॉर्ड को रूट (Root vs Kohli) ने तोड़ते हुए अपने नाम कर लिया है। वैसे अगर आज तक के इतिहास की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच एक सीरीज में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड ग्राहम गूच के नाम है उन्होंने साल 1990 में एक सीरीज में कुल 752 रन बनाए थे। ग्राहम गूच का यह रिकॉर्ड आज तक कोई खिलाड़ी नहीं तोड़ पाया है।
कोहली 75 पारी से नहीं लगा पाए कोई शतक:
विराट कोहली पिछले तीन साल से अपने एक शतक के लिए जूझते नजर आ रहे है। इस दौरान उन्होंने करीब 75 पारियां खेलीं। इसके बावजूद वो एक शतक लगाने में भी कामयाब नहीं हुए है। इससे पहले जब कोहली बल्लेबाजी करने आते थे तो रोज कोई ना कोई बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करते थे। लेकिन पिछले तीन साल से उनका बल्ला ऐसे खामोश हुआ है कि अब उनके क्रिकेट से संन्यास के कयास भी लगाए जाने लगे है।
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
1. ग्राहम गूच- 752 रन,1990
2. जो रूट- 671 रन, 2021-22
3. विराट कोहली 655 रन, 2016-17
4. माइकल वॉन 615 रन, 2002
5. राहुल द्रविड़ 602 रन, 2002