TRENDING TAGS :
MS Dhoni के धोखाधड़ी केस में आया नया मोड़, आरोपी के बयान से हुआ खुलासा
MS Dhoni Duped Case: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान ने रांची की अदालत में अर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के उनके पार्टनर मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वाश के खिलाफ आपराधिक मामला दायर किया है।
MS Dhoni Duped Case: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(MSD ) ने अपने दो पूर्व बिजनेस पार्टनर्स के खिलाफ ₹15 करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी करने का आपराधिक मामला दर्ज कराया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी 'आर्का स्पोर्ट्स' के निदेशक मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ रांची की निचली अदालत में मामला दायर किया गया है।
समझौते के नियमों को नहीं मानने से हुई कार्यवाई
समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट के दिग्गज एमएस धोनी ने अरका स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वाश के खिलाफ रांची की अदालत में आपराधिक मामला दर्ज कराया है। अब तक जो पता चला है, उसके अनुसार दिवाकर ने कथित तौर पर 2017 में पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान के साथ विश्व स्तर पर एक क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए एक समझौता किया था। हालांकि, दिवाकर ने समझौते में अनुबंधित शर्तों का पालन नहीं किया, जिसके अनुसार अरका स्पोर्ट्स को फ्रेंचाइजी शुल्क का भुगतान करने और समझौते की शर्तों के अनुसार लाभ साझा करने के लिए बाध्य किया गया था, जिसका पालन बिजनेस पार्टनर से नहीं किया गया था। वकील ने एजेंसियों को बताया, "एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2021 को अपना अधिकार रद्द कर दिया। इसके बावजूद, उन्होंने लगभग आठ से दस स्थानों पर अकादमियां स्थापित करना जारी रखा... हमने समझौते के मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए उन्हें दो बार कानूनी नोटिस दिया। उन्होंने एमएस धोनी को ₹15 करोड़ से अधिक का चूना लगाया।''
मिहिर ने दी सफाई
कानूनी कार्यवाई शुरू होने के बाद आरोपी मिहिर ने भी अपना बयान सामने रखा है। मिहिर ने बताया कि उनपर लगे धोखाधड़ी के मामले सब झूठे है। उन्होंने कोई भी धोखा और फ्रॉड नहीं किया है। मगर एक, दूसरी बात ये भी सामने आई है कि तमिलनाडु के पुलिस स्टेशन में भी उनके खिलाफ 5 शिकायतें और एक समन लंबित हैं। मगर मिहिर अपनी हेल्थ का हवाला देकर एक बार भी पुलिस के पास पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।
तमिलनाडु में भी दर्ज है शिकायत
मिहिर दिवाकर के खिलाफ श्रद्धा ग्लोबल एजुकेशनल ट्रस्ट ने भी लिखित शिकायत तमिलनाडु के पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। इसमें बताया गया है कि मिहिर ने बिना अधिकार के धोनी की ओर से एक कॉन्ट्रैक्ट किया था। मिहिर ने धोनी के Logo और सपोर्ट के साथ एक नए स्कूल के लिए 35 लाख रुपये की राशि ली थी। लेकिन समय रहते श्रद्धा ग्लोबल एजुकेशनल ट्रस्ट को सारी सच्चाई पता चल गई, जिसके बाद ट्रस्ट ने एक्शन लिया। मिहिर के खिलाफ तमिलनाडु में पुलिस शिकायत दर्ज कराई। धोनी के दूसरे दोस्त और एक करीबी सूत्र ने ये भी खुलासा किया है कि दिवाकर ने धोनी की छवि को खराब मैला करने का पूरा प्रयास किया है। अगर वो गलत नहीं है तो उन्हें जवाब देने के लिए रांची के कोर्ट में आना चाहिए।