×

MSK प्रसाद BCCI के नए चेयरमैन, सरनदीप, गगन खोड़ा, जतिन और देवांग चयनकर्ता

aman
By aman
Published on: 21 Sep 2016 8:04 AM GMT
MSK प्रसाद BCCI के नए चेयरमैन, सरनदीप, गगन खोड़ा, जतिन और देवांग चयनकर्ता
X

मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चयन समिति के नए चेयरमैन और चयनकर्ताओं की नियुक्ति कर दी है। पूर्व क्रिकेटर पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मन्नाव श्रीकांत प्रसाद चयन समिति के नए चेयरमैन होंगे। प्रसाद के अलावा सरनदीप सिंह, गगन खोड़ा, जतिन परांजपे और देवांग गांधी चयनकर्ता होंगे।

प्रसाद संदीप पाटिल की जगह लेंगे। एमएसके प्रसाद ने भारत के लिए 6 टेस्ट और 17 वनडे मैच खेले हैं।

ये भी पढ़ें ...मोदी कैबिनेट का फैसला, रेल बजट को आम बजट में मिलाने का प्रस्ताव किया पारित

प्रसाद को ऐसे मिला था मौका

-एमएसके प्रसाद का जन्म 24 अप्रैल 1975 को आंध्रप्रदेश के गुंटूर में हुआ था।

-प्रसाद को 1999 वर्ल्ड कप के दौरान तब शामिल किया गया था जब विकेटकीपर नयन मोंगिया चोटिल हुए थे।

-यही मौका था जब वो पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए थे।

बहुत छोटा रहा करियर

-एमएसके प्रसाद का अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर महज दो सालों तक ही चला।

-बतौर बल्लेबाज इस दौरान उन्होंने महज एक अर्धशतकीय पारी खेली है।

-एमएसके प्रसाद ने भारत के लिए सर्वाधिक 63 रन बनाए।

-दो सालों के वनडे करियर के दौरान प्रसाद ने 17 वनडे मैचों में भारत के लिए 14.56 की औसत से 131 रन बनाए।

-उन्होंने विकेट के पीछे 21 शिकार किए।

ये भी पढ़ें ...कानपुर में होना है पूर्व कप्तानों का सम्मान, बेदी-विश्वनाथ को नहीं मिला न्योता

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story