TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी के 88 साल के इतिहास में दूसरी बार फाइनल में मध्य प्रदेश, जहा मुम्बई से होगी भिड़ंत

Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने पश्चिम बंगाल को पांचवें दिन 174 रन से हरा कर के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Prashant Dixit
Published on: 18 Jun 2022 4:51 PM IST (Updated on: 18 Jun 2022 5:01 PM IST)
Ranji Trophy MP vs BG Semifinals 2022
X

Ranji Trophy MP vs BG Semifinals 2022 (image credit internet)

Ranji Trophy 2022: रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने पश्चिम बंगाल को पांचवें दिन 174 रन से हरा कर के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। 1998-99 के सीजन के बाद यह पहला मौका हैं, जब मध्य प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। जबकि कुल मिलाकर रणजी ट्रॉफी के 88 साल के इतिहास में यह दूसरा मौका हैं, जब मध्य प्रदेश की टीम फाइनल में पहुंची है।

सेमीफाइनल मैच के चौथे दिन 350 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 96 रन पर चार विकेट गंवा चुकी पश्चिम बंगाल की टीम पांचवें दिन अपने स्कोर में महज 79 रन जोड़ के आउट हो गई। कुमार कार्तिकेय और गौरव यादव ने पांचवें दिन के दूसरे सेशन तक आते - आते बंगाल की बची हुई टीम को पवेलियन भेज दिया। बंगाल की चौथी पारी 175 रन पर ख़त्म करते हुए मध्य प्रदेश को फाइनल में पहुंचाया।

हिमांशु मंत्री रहे मैन ऑफ द मैच

मध्य प्रदेश के विकेटकीपर और बल्लेबाज हिमांशु मंत्री को 'मैन ऑफ द मैच' का सम्मान दिया गया। उन्होंने पहले दिन ही शतक लगाकर मध्य प्रदेश की टीम को अच्छी स्थिती में पहुंचाया था। वह इस मैच में 165 रन बनाकर आउट हुए थें। एमपी की पहली पारी 341 रन पर खत्म हुई थी।

मनोज तिवारी और शाहबाज का संघर्ष

मैच के दूसरे दिन बंगाल की पहली पारी की शुरुआत बेहद ही खराब तरह से हुई थी। बंगाल की टीम ने 54 रन पर ही अपने 5 विकेट खो दिए थे। मनोज तिवारी 102 और शाहबाज अहमद 116 ने 183 रन की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिती में पहुंचाया था। इन दोनों के आउट होते ही बंगाल की टीम 273 रन सिमट गई है। इस तरह मध्य प्रदेश को पहली पारी के आधार पर 68 रन की बढ़त हासिल हुई थी।

आखिरी दो दिन मैच के गेंदबाजो के नाम

इस मैच में मध्य प्रदेश की दूसरी पारी की शुरुआत औसत रही थी। टीम नियमित अंतराल पर विकेट खोती रही, रजत पादीदार ने 79 और कप्तान आदित्य श्रीवास्तव 82 के अर्धशतकों की बदौलत एमपी की टीम 281 रन तक पहुंची। अब बंगाल को जीत के लिए 350 रन बनाने थे, पर पूरी टीम 175 रन पर ढेर हो गई। बंगाल के लिए चौथी पारी में अकेले अभिमन्यू ईश्वरन ने 78 रन की पारी खेली। मध्यप्रदेश के लिये चौथी पारी में कुमार कार्तिकेय ने 5 विकेट झटके।



\
Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story