×

INDIA की हार पर मुशफिकुर ने पहले जाहिर की खुशी, फिर मांगनी पड़ी माफी

Admin
Published on: 1 April 2016 9:21 AM GMT
INDIA की हार पर मुशफिकुर ने पहले जाहिर की खुशी, फिर मांगनी पड़ी माफी
X

नई दिल्ली: बीते दिन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी-20 विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा और भारत इस बड़े टूर्नामेंट से बाहर हो गया। भारतीय टीम को मिली इस हार का गम जितना भारतीय फैंस को नहीं है उससे ज्यादा ख़ुशी बांग्लादेशी क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम को हुई है।

मुशफिकुर ने ट्वीट कर जाहिर की है ख़ुशी

मुशफिकुर रहीम ने एक ट्वीट कर भारत को मिली हार पर ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि यह ख़ुशी की बात है। भारत सेमीफाइनल में हार गई।

मुशिफिकुर रहीम का डिलीट किया हुआ ट्वीट मुशिफिकुर रहीम का डिलीट किया हुआ ट्वीट

फूटा भारतीय फैंस का गुस्सा

मुशफिकुर रहीम के इस ट्वीट पर भारतीय फैंस का गुस्सा फूट पड़ा और उन्हें तरह-तरह के जवाबों का सामना करना पड़ा। मुशफिकुर रहीम के इस ट्वीट पर इंडियंस फैंस के जवाबों का एक सैलाब सा टूट पड़ा। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट पर सफाई पेश करते हुए भारतीयों से माफी मांगनी पड़ी।

रहीम ने एक अन्य ट्वीट कर मांगी माफी

मुशफिकुर रहीम ने भारतीय फैंस से माफी मांगते हुए ट्वीट किया, मैं सभी से माफी मांगता हूं। मैं वेस्टइंडीज टीम का बड़ा फैन हूं। लेकिन फिर भी मैं सभी भारतीयों से अपने कठोर शब्दों के लिए माफी मांगता हूं। साथ ही साथ उन्होंने अपना पहला ट्वीट डिलीट भी कर दिया।

Admin

Admin

Next Story