×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

मेरी निगाह अब विश्व कप पर है और आईपीएल इसके लिये मजबूत आधार था: वार्नर

वार्नर ने सोमवार को इस सत्र का अपना आखिरी मैच खेला। इसके बाद वह विश्व कप की तैयारियों के लिये स्वदेश लौट जाएंगे। आस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 56 गेंदों पर 81 रन बनाये और इस तरह से आईपीएल 2019 में कुल 692 रन बनाये जो कि अभी तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक है। उनकी इस पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हराया।

Roshni Khan
Published on: 30 April 2019 12:18 PM IST
मेरी निगाह अब विश्व कप पर है और आईपीएल इसके लिये मजबूत आधार था: वार्नर
X
david warner

हैदराबाद: डेविड वार्नर ने अपनी एक और धमाकेदार पारी से सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ के करीब पहुंचाकर अपने आईपीएल अभियान का अच्छा अंत करने के बाद कहा कि यह टी20 टूर्नामेंट विश्व कप के लिये मजबूत आधार है।

ये भी देंखे:हिममानव केवल किस्से कहानियों में ही न​हीं अब उनके सबूत भी मिले

वार्नर ने सोमवार को इस सत्र का अपना आखिरी मैच खेला। इसके बाद वह विश्व कप की तैयारियों के लिये स्वदेश लौट जाएंगे। आस्ट्रेलिया के इस सलामी बल्लेबाज ने 56 गेंदों पर 81 रन बनाये और इस तरह से आईपीएल 2019 में कुल 692 रन बनाये जो कि अभी तक टूर्नामेंट में सर्वाधिक है। उनकी इस पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 45 रन से हराया।

वार्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘मेरी निगाह अब विश्व कप पर है और यह (आईपीएल) इसके लिये मजबूत आधार था।’’

उन्होंने इंग्लैंड में 30 मई से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप में बड़े स्कोर की भविष्यवाणी की।

वार्नर ने कहा, ‘‘इस विश्व कप में कुछ बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। उम्मीद है कि गेंद बहुत अधिक स्विंग नहीं करेगी। इंग्लैंड अपने मैदानों पर खेलेगा और उसकी टीम शानदार है। हम मौजूदा चैंपियन हैं और हमारे लिये अपने मजबूत पक्षों के दम पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना अहम होगा। ’’

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के मामले में वार्नर और स्टीव स्मिथ पर एक साल का प्रतिबंध लगाया था जो कि अब पूरा हो चुका है।

ये भी देंखे:30 अप्रैल को ही क्यों कह दिया था हिटलर ने अलविदा

प्रतिबंध हटने के बाद वार्नर ने मौजूदा आईपीएल में शानदार फार्म दिखायी और अभी वह ‘ओरेंज कैप’ धारक हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इस खाली समय में अपने खेल पर काफी काम किया। मैंने 16 से 18 सप्ताह तक बल्ले को एक तरफ रखा और सर्वश्रेष्ठ पिता और पति बनने की कोशिश की और इससे मुझे फायदा मिला। हां मैं टीम में मसखरा बनने की कोशिश करता हूं। ’’

(भाषा)



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story