बाघ का खून मेरे होठों पर था- Yuvraj Singh के पिता योगराज सिंह का चौंकाने वाला बयान

Yuvraj Singh’s Father Yograj Singh Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 16 Sep 2024 5:46 AM GMT
बाघ का खून मेरे होठों पर था- Yuvraj Singh के पिता योगराज सिंह का चौंकाने वाला बयान
X

Yuvraj Singh’s Father Yograj Singh Statement: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अक्सर विवादों से घिरे रहते हैं। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वो सुर्खियों में बने हुए हैं। योगराज सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट की जर्नी अच्छी नहीं रही थी,उन्होंने भारत के लिए सिर्फ 1 टेस्ट और 6 वनडे ही खेलें। लेकिन उन्होंने अपने बेटे युवराज सिंह को बेहतरीन बल्लेबाज बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने ट्रेनिंग योगराज सिंह से ली है।

Yograj Singh का विवादित बयान

हालिया इंटरव्यू में योगराज सिंह ने फिर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वो सुर्खियों में हैं। वहीं उन्होंने बताया है कि, उनकी एकेडमी जाॅइन करने के लिए एक युवा क्रिकेटर का क्या माइंडसेट होना चाहिए। इसके अलावा योगराज सिंह ने अपने बचपन की एक कहानी भी फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि, उनके पिता ने एक टाइगर को कैसे मारा था।


योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि- सबसे पहले तो मृत्यु का भय खत्म होना चाहिए। जब मैं तीन साल का था तो मेरे पिताजी ने मेरी मां से कहा कि हम टाइगर के शिकार पर जा रहे हैं। मेरे पिता के पास राइफल थी और वह चांदनी रात भी थी। हम एक मचान पर बैठे हुए थे। तभी एक टाइगर आ गया, चिल्लाने ही वाला था लेकिन मेरी मां ने मुंह पकड़ लिया। तब मेरे पिताजी ने छह फीट दूर से ही टाइगर को सिर में गोली मार दी। वो पहाड़ की तरह वहीं पर गिर पड़ा।

योगराज सिंह ने कहा कि- वो बच्चा निशब्द था। तब मेरे पिता ने मुझे नीचे ले जाने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने मुझे पकड़ लिया और कहा कि- शेर का बच्चा घास नहीं खाता। तब उन्होंने मुझे टाइगर के ऊपर बिठाया और मेरे माथे और होंठ पर उसका खून भी लगाया। वह फोटो अभी भी मेरे घर में लगी हुई है। योगराज सिंह के इस बयान पर फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Anupma Raj

Anupma Raj

Sports Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story