×

नागपुर टेस्ट: गावस्कर-पोंटिंग को कोहली ने अपने शतक से किया आउट

Gagan D Mishra
Published on: 26 Nov 2017 1:24 PM IST
नागपुर टेस्ट: गावस्कर-पोंटिंग को कोहली ने अपने शतक से किया आउट
X
नागपुर टेस्ट: सबसे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान बने कोहली

नागपुर: चेतेश्वर पुजारा (143) और कप्तान विराट कोहली (123) की शतकीय पारियों के दम पर भारत ने यहां विदर्भ क्रिकेट संघ (स्टेडियम) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को श्रीलंका पर पहली पारी के आधार पर 199 रनों की बढ़त ले ली है। भारत ने श्रीलंका को पहली पारी में 205 रनों पर ही ढेर कर दिया था।

मेजबान टीम ने तीसरे दिन भोजनकाल तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 404 रन बना लिए हैं।

कप्तान के रूप में विराट कोहली ने 49वीं पारी में 12वां टेस्ट शतक जमाया है, जो कि टेस्ट में किसी भी भारतीय कप्तान का सर्वश्रेष्ठ है। इससे पहले ये रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था, उन्होंने टेस्ट कप्तान रहते हुए 74 पारियों में 11 टेस्ट शतक लगाए हैं।

पोंटिंग का रिकॉर्ड खुद के नाम किया कोहली ने

कोहली ने सिर्फ गावस्कर को ही पीछे नहीं छोड़ा है, बल्कि उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का भी रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वे बतौर कप्तान दुनिया में सबसे ज्यादा एक साल में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है। कोहली ने साल 2017 में ये 10वां शतक लगाया है। वहीँ पोंटिंग ने बतौर कप्तान 2005 और 2006 में 9-9 शतक लगाए थे।

कोहली अब तक 19 टेस्ट शतक लगा चुके है वहीँ एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम 32 शतक है।

भारत ने तीसरे दिन की शुरूआत दो विकेट के नुकसान पर 312 रनों के साथ की थी। तीसरे दिन के पहले सत्र में उसने 92 रन जोड़े हैं और सिर्फ एक विकेट खोया है।

भारत ने अपना पहला विकेट पहले दिन लोकेश राहुल (7) के रूप में खोया था। दूसरे दिन मुरली विजय (128) के रूप में उसने अपना दूसरा विकेट दिन के आखिरी सत्र में खोया था। विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी करते हुए भारत की विशाल बढ़त की नींव रखी थी।

श्रीलंका की तरफ से लाहिरू गमागे, रंगना हेराथ और शनाका ने एक-एक विकेट लिए हैं।

--आईएएनएस



Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story